Last Updated:May 20, 2025, 15:06 ISTGanga Expressway : 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा. यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा. गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों से गुजर रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सगंगा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में 10 किमी क्रैश बैरियर का रिकॉर्ड.34.24 लेन किमी बिटुमिनस कंक्रीट का रिकॉर्ड बना.गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया.नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. गंगा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे के भीतर 10 किलोमीटर मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाने और 34.24 लेन किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट की सड़क बनाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. यह निर्माण कार्य 17 से 18 मई के बीच हरदोई और उन्नाव जिलों के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर किया गया.
594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा. मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में एनएच 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास खत्म होगा. गंगा एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज केवल 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इस एक्सप्रेसवे पर कारें 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ेंगी. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे है लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर 8 लेन तक चौड़ा किया जा सकता है.
20,105 मीट्रिक टन निर्माण सामग्री का इस्तेमाल
17 से 18 मई को ‘रॉकेट’ की गति से हुए निर्माण कार्य के दौरान 20,105 मीट्रिक टन निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया और कुल 1,71,210 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाया गया. साथ ही इसी अवधि में सड़क के किनारे 10 किलोमीटर लंबे मेटल बीम क्रैश बैरियर भी लगाए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस ऐतिहासिक कार्य की जानकारी साझा करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. केवल 24 घंटे में 10 किमी क्रैश बैरियर और 34.24 लेन किमी बिटुमिनस कंक्रीट का निर्माण कर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए हैं.”
सीएम योगी ने इस सफलता का श्रेय उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) को दिया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बेहतरीन योजना, तकनीकी कुशलता और समर्पित टीम वर्क का परिणाम है. गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को अडानी रोड एंड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) के नेतृत्व में विकसित किया जा रहा है, जिसमें पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भी भागीदार है. पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरविंद पटेल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि भारतीय इंजीनियरिंग कौशल और हमारी टीम की अटूट मेहनत का प्रतीक है. हम राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देकर गौरव महसूस कर रहे हैं.”
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessGanga Expressway : रॉकेट की स्पीड से किया काम और बना दिए दो विश्व रिकॉर्ड
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News