Last Updated:January 14, 2025, 17:06 ISTMeerut News: यूपी में मेरठ से प्रयागराज तक लंबी दूरी को कम समय में तय करने के लिए सपनों का साकार करने वाला गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जोरों पर है. इसके बनने के बाद महज 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर…और पढ़ेंMeerut News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश को इस साल बड़ा तोहफा मिलने वाला है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे बनकर लगभग तैयार है. मेरठ के बिजौली से शुरू हो रहे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इसी साल गंगा एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. मेरठ से प्रयागराज की 594 किलोमीटर वाली दूरी में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके तैयार होने के बाद मेरठ और प्रयागराज के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा और दोनों शहरों के बीच 11 घंटे के बजाए सिर्फ 8 घंटे में सफर पूरा होगा.
मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि टाइम लाइऩ के हिसाब से कार्य चल रहा है. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेगा. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से बहुत सहूलियत मिलेगी. मीणा ने कहा कि लगातार गंगा एक्सप्रेसवे की मॉनिटरिंग हो रही है.
12 जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवेपश्चिम को पूरब से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे को लेकर स्थानीय निवासी बेहद खुश हैं. योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे 594 किमी लंबा है. 12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 8 घंटे में पूरी हो सकेगी. 594 किमी गंगा एक्सप्रेसवे जनपद मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज पर समाप्त होगा.
शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी इस एक्सप्रेसवे पर 2 महत्वपूर्ण नदियों गंगा और रामगंगा पर पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके अलावा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग-टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी विकसित की जानी है. गंगा एक्सप्रेसवे पर कुल 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवर ब्रिज बनेंगे.
UPEIDA कर रहा है गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माणगंगा एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी में गंगा के किनारे बसे शहरों और ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विकास और यूपी के नागरिकों की आर्थिक विकास के लिए भी मददगार साबित होगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) कर रहा है. इस एक्सप्रेसवे पर मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे. इसके अलावा 12 अतिरिक्त रैम्प टोल प्लाजा होंगे. इस एक्सप्रेसवे पर मैक्सिमम स्पीड 120 किमी/घंटा तय की गई है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2025, 17:06 ISThomebusinessसिर्फ 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज का सफर, 12 जिलों से गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News