New Expressway News: नए साल में देशवासियों को रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई सौगातें मिलेंगी, खासकर इस साल कुछ खास एक्सप्रेसवे खुलने जा रहे हैं जो ट्रैवल टाइम और पैसे दोनों की बचत करेंगे. खास बात है कि ये एक्सप्रेसवे देश के कोने-कोने में स्थित हैं. इनमें सबसे अहम नाम दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शामिल है. आइये आपको बताते हैं इन एक्सप्रेसवे की खासियत और ओपनिंग का संभावित डेडलाइन क्या है. साल 2025 में जो एक्सप्रेसवे पूरी तरह से खुलने जा रहे हैं उनमें सबसे पहले नाम आता है, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का. हालांकि, इस एक्सप्रेसवे को आंशिक रूप से खोला जा चुका है और इस साल के आखिरी तक यह पूरी तरह से खुल जाएगा.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस की कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है और इसका निर्माण भारतामाला परियोजना के तहत किया जा रहा है.
ड्रीम प्रोजेक्ट है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
खास बात है कि इस एक्सप्रेसवे की मदद से 12 से 13 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल, मौजूदा ट्रैवल टाइम 24 घंटे है. ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद सीधे 12 घंटे यात्रा में बचेंगे. फिलहाल, 630 किलोमीटर रूट को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के 5 राज्यों (हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र) से गुजरता है.
जंगल सफारी वाला एक्सप्रेसवे
दिल्ली से देहरादून से जोड़ना वाला 264 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भी तैयार हो चुका है. अब इसके उद्घाटन का इंतजार है. इस एक्सप्रेसवे के जरिए आप महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएंगे. इस एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार तक कनेक्टिंग रोड भी बनाई जा रही है.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात यह है कि यहां एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो कि राजा जी नेशनल पार्क से गुजरेगा. इसकी लंबाई करीब 12 किलोमीटर होगी. इस दौरान आप कार में बैठे-बैठे चलते-फिरते वाइल्ड सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे.
इस वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का निर्माण वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसके लिए यहां पर 300 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग बनाई गई है, जिसे जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
मिनटों में पूरा होगा सफर
खास बात है कि इन एक्सप्रेसवे पर घंटों की दूरी मिनटों में पूरी हो जाएगी. क्योंकि, यहां वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का करीब 32 किलोमीटर लंबा पहला हिस्सा नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से यूपी के बागपत तक जाता है. ऐसे में इसके चालू होने से दिल्ली से बागपत पहुंचने में केवल 25 मिनट ही लगेंगे.
Tags: Delhi Meerut Expressway, Dwarka Expressway, Expressway New ProposalFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 12:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News