Last Updated:February 13, 2025, 07:35 ISTDelhi Katra Expressway- दिल्ली से सड़क मार्ग से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अभी इंतजार करना होगा. इन्हें अभी ट्रेन से ही जाना होगा. दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे की स्पीड़ में पंजाब में ब…और पढ़ेंसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने पूर्व में पंजाब के सीएम को इस संबंध में लिखा था पत्र. हाइलाइट्सदिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे निर्माण पर लगा ब्रेकहरियाणा और कश्मीर काम तेजी से चल रहा हैपंजाब में दो पैकेज में काम प्रभावितनई दिल्ली. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लाखों लोग कटड़ा जाते हैं. इनमें ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन सड़क मार्ग से जाने का प्लान बना रहे श्रद्धालुओं को अभी और इंतजार करना होगा. दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे में पंजाब में ब्रेक लग गया है. इस वजह से इसके निर्माण में अभी समय लग जाएगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इसका खुलासा करते हुए निर्माण की डेडलाइन भी बता दी है.
सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में किया जा रहा है. कुल 21 पैकेज में किए जा रहे निर्माण में 11 पंजाब और पांच-पांच हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर में हैं.
हरियाणा में काम हो चुका है पूरा
हरियाणा के पांचों पैकेज में चार पैकेज का काम पूरा और एक का अप्रैल 2025 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कश्मीर में पांच पैकेजों में ज्यादातर का काम 2025 में पूरा हो जाएगा, बचा हुआ काम को पूरा करने के लिए 2026 की डेट रखी गयी है.
पंजाब में दो पैकेज का काम नहीं हुआ शुरू
मंत्रालय के अनुसार पंजाब में 11 पैकेज में 9 में काम शुरू हो चुका है लेकिन दो पैकेज 6 और 13 में समय लगेगा, क्योंकि अभी यहां पर जमीन के अधिग्रहण का काम होना है. और इसके पूरा होने का समय 2027 रखा गया है. इसलिए पूरा पैकेज तैयार होने के बाद पंजाब में काम दो साल बाद ही पूरा हो पाएगा.
58 किमी. की कम होगी दूरी
मौजूदा समय दिल्ली से कटरा तक की दूरी 699 किमी है. दिल्ली से वैष्णोदेवी,कटरा सड़क मार्ग से जाने में करीब 14 घंटे लग जाते हैं, वहीं, एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दूरी भी 58 किमी कम हो जाएगी. इसके निर्माण में 37524 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
यहां के लोगों को राहत
दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड तीन राज्यों (हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर) से गुजर रहा है. यह एक्सप्रेसवे सबसे अधिक पंजाब से 422 किमी. गुजरेगा. हरियाणा में 158 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे होगा. एक्सप्रेसवे कुंडली मनेसर पलवल (केएमपी) इंटरचेंज से शुरू होगा, जो झज्जर, रोहतक, सोनीपत,जींद, करनाल और कैथल जिलों से होकर गुजरेगा. हरियााण और जम्मू कश्मीर में काफी काम हो चुका है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 07:35 ISThomebusinessआप माता वैष्णो देवी सड़क मार्ग से जाने का कर रहे हैं प्लान, तो पढ़ लें खबर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News