जनवरी से UP बॉर्डर पहुंचने में एक घंटे नहीं केवल 20 मिनट लगेंगे, जानें रूट

Must Read

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली से यूपी बार्डर (लोनी) की ओर रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर है. जनवरी से उन्‍हें बॉर्डर तक पहुंचने में घंटे भर या इससे अधिक समय सड़क में बर्बाद नहीं करना पड़ेगा. केवल 20 मिनट में बॉर्डर तक पहुंच जाएंगे. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया जा रहा यह एक्‍सप्रेसवे लगभग तैयार हो चुका है.

दिल्ली – देहरादून 212 किमी ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है. अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग (खेकड़ा) तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से में का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल हो चुका है. केवल फिनसिंग का काम बचा हुआ हुआ है, जो अगले माह तक पूरा हो जाएगा.

Ghaziabad Traffic News: मेरठ-गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर जाने वाले वाहन चालक इधर से न जाएं, रास्‍ता रहेगा बंद

नए साल का तोहफा

नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर धीरज सिंह के अनुसार जनवरी तक यह अक्षरधाम से ईपीए तक एक्‍सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसमें 18 किमी तक एलेवेटेड बनाया गया है. 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गयी है. अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड सड़क का निर्माण 1323 करोड़ रुपये से कराया गया है. इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी जाने वालों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा सोनिया विहार, करावलनगर, यमुना पुश्‍ता की ओर जाने वालों को सुविधा मिलेगी. अक्षरधाम से एक्‍सप्रेसवे होकर सीधा जा सकेंगे.

दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे पर एक नजर

दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. 6-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर जिलों से हेाकर देहरादून जाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण चार हिस्‍सों में किया जा रहा है. अक्षरधाम से ईपीई जंक्‍शन (खेकड़ा) तक और बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो-दो हिस्‍सों में किया जा रहा है. पहले और दूसरे हिस्‍से अक्षरधाम से ईपीई जंक्‍शन (खेकड़ा) तक का काम पूरा हो चुका है.
Tags: Dehradun news, Delhi news update, ExpressFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 10:23 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -