Last Updated:March 16, 2025, 16:42 ISTDelhi-Dehradun Expressway Update: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला फेज पूरा हो चुका है और इस महीने उद्घाटन होने की उम्मीद है. अब अक्षरधाम मंदिर (दिल्ली) से बागपत तक की दूरी 25-30 मिनट में तय की जा सकेगी.दिल्ली से बागपत तक का सफर होगा आसानहाइलाइट्सदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला फेज पूरा मार्च महीने में ही हो सकता है एक्सप्रेसवे का उद्घाटन25-30 मिनट में पूरा होगा अक्षरधाम से बागपत तक का सफरDelhi-Dehradun Expressway Update: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम जोर शोर से चल रहा है. इसके पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) सूत्रों का कहना है कि अभी तक उद्घाटन की डेट तो तय नहीं हुई, लेकिन इस महीने कभी भी उद्घाटन हो सकता है. अब अक्षरधाम मंदिर से लेकर बागपत तक की लगभग 32 किलोमीटर की दूरी महज 25-30 मिनट में तय की जा सकेगी.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली से बागपत जाने वालों को आसानी होगी. दूसरी तरफ गीता कालोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, मुस्तफाबाद, करावल नगर, गाजियाबाद के लोनी और शामली में रहने वाले लोगों की भी सफर आसान हो जाएगी.
अक्षरधाम से शुरू होगा दिल्ली-देहरादून हाइवेयह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर खजूरी पुश्ता रोड के ऊपर से होते हुए दिल्ली यूपी बार्डर पर बने एमसीडी टोल बूथ से यूपी में प्रवेश करेगा. अक्षरधाम से यह दूरी 15 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ेगा.
6 घंटे के बजाए सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून का सफर इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह तैयार होने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. 212 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे सफर के समय को 6 घंटे से घटाकर सिर्फ 2 घंटे कर देगा. यह एक्सप्रेसवे कई शहरों से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे शहरों को जोड़ेगा. 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे में 16 एंट्री और एग्जिट पॉइंट और 76 किमी की सर्विस रोड शामिल है.
एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोरदेहरादून पहुंचने से पहले आपको 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी मिलेगी, जिसे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर कहा जा रहा है. यह घने जंगलों के ऊपर से गुजरेगी और आपको जंगली जानवरों के दर्शन भी हो सकते हैं. यह कॉरिडोर राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा. यह एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 16:42 ISThomebusinessअक्षरधाम से बागपत तक का सफर होगा आसान, 25 मिनट में तय होगी 32 KM की दूरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News