कई किलोमीटर टोल फ्री होगा दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे, मुफ्त में और भी सुविधाएं

Must Read

Delhi-Dehradun Expressway : 4 साल इंतजार के बाद आखिरकार दिल्‍ली सहित 4 जिलों के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने का समय आ ही गया. दिल्‍ली से देहरादून तक बन रहे एक्‍सप्रेसवे का ज्‍यादातर हिस्‍सा आम पब्लिक के लिए खोला जा चुका है और इसके एक हिस्‍से का आज और उद्घाटन होना है. यह एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली से देहरादून जाने वालों को न सिर्फ आसान रास्‍ता मुहैया कराएगा, बल्कि सफर को रोमांचक और सुविधाजनक भी बनाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे के जरिये दिल्‍ली-देहरादून के बीच आने-जाने का समय तो बचेगा ही, लोगों के सैकड़ों रुपये भी बचाएगा.

दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे कई मायनों में खास बनाया गया है. 6 लेन का यह एक्‍सप्रेसवे करीब 210 किलोमीटर का बनाया गया है. अभी दिल्‍ली से देहरादून तक जाने में करीब 260 किलोमीटर जाना पड़ता है, जिसे तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है. मेरठ के रास्‍ते जाने में आपको जाम का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इस एक्‍सप्रेसवे के जरिये महज 2 घंटे में आप देहरादून पहुंच जाएंगे. एनएचएआई ने 26 फरवरी, 2021 में इसे बनाना शुरू किया था और फरवरी 2025 में यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इसे बनाने में करीब 18 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

टोल फ्री होगा लंबा रास्‍तादिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे की एक और खास बात है कि इस पर टोल टैक्‍स को लेकर नया नियम लागू किया गया है. इस एक्‍सप्रेसवे पर आप जितना जाएंगे या वाहन चलाएंगे, सिर्फ उतनी दूरी का ही टोल देना पड़ेगा. इसके अलावा दिल्‍ली के अक्षरधाम से लेकर लोनी तक का 18 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह टोल फ्री रहेगा. इसका मतलब हुआ कि इस दूरी के लिए आपको कोई टोल टैक्‍स नहीं चुकाना पड़ेगा. पैसे की बचत ईंधन के रूप में भी होगी. अगर आपकी गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति लीटर का भी माइलेज देती है तो आप 10 लीटर तेल में देहरादून पहुंच जाएंगे. इसका मतलब है क‍ि 1,000 रुपये से कम खर्च. इस तरह एक तरफ से जाने में आपके 500 से 700 रुपये का ईंधन बचेगा.

कई और भी मुफ्त सुविधाएं

एक्‍सप्रेसवे पर किसी की तबियत खराब हो जाए तो आप हेल्पलाइन का नंबर 8577051000 और 7237999911 पर कॉल करके 10 मिनट में मुफ्त एंबुलेंस सुविधा ले सकते हैं.

रास्‍ते में कोई भी समस्‍या हो तो आप हेल्‍पलाइन नंबर 1033 या 108 पर कॉल करके तत्‍काल सुविधा ले सकते हैं, जो पूरी तरह फ्री होगी.

एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ी का तेल खत्‍म हो गया तो हेल्‍पलाइन नंबर 1033 अथवा 8577051000 या 7237999944 पर कॉल करके 10 लीटर तक ईंधन मंगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ तेल का पैसा देना होगा, एक्‍स्‍ट्रा कोई चार्ज नहीं लगेगा.

गाड़ी में कोई खराबी आने पर आप हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999955 पर कॉल करें और मैकेनिक तत्‍काल पहुंच जाएगा. मैकेनिक के आने का खर्चा नहीं देना होगा, बस गाड़ी में कोई खराबी ठीक की गई है तो उसका ही पैसा देना होगा. अगर मैकेनिक नहीं सही कर सका तो गाड़ी को टो करके गैरेज तक भी पहुंचाया जाएगा.

एक्‍सप्रेसवे पर होंगे 110 अंडरपासदिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे के 210 किलोमीटर के रास्‍ते में कुल 110 अंडरपास पड़ेंगे. इसके अलावा 5 रेलवे ओवरब्रिज और 4 बड़े ब्रिज भी पार करने होंगे. पूरे रास्‍ते में आपको 16 एग्जिट और एंट्री प्‍वाइंट मिलेंगे, जिसका मतलब है कि यह एक्‍सप्रेसवे देहरादून के अलावा अन्य भी कई शहरों तक पहुंचने का रास्‍ता बनाएगा. इतना ही नहीं विश्‍व प्रसिद्ध राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर से बनाया गया 12 किलोमीटर का एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्‍ड लाइफ कॉरिडोर भी पार करना होगा, जो 300 मीटर लंबी दातकाली टनल से गुजरेगा.
Tags: Business news, Dehradun news, Expressway New Proposal, Toll Tax New RateFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:28 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -