Last Updated:May 17, 2025, 19:44 ISTAmas Darbhanga Expressway: बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे, 189 किमी लंबा है और उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ेगा. इससे पटना से दरभंगा की यात्रा 4 घंटे कम होगी. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 189 किलोमीटर है. (प्रतीकात्मक फोटो)हाइलाइट्सआमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे 189 किमी लंबा होगा.इससे पटना से दरभंगा की यात्रा 4 घंटे कम होगी.5000 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है.नई दिल्ली. बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे तैयार होने वाला है. भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा यह एक्सप्रेसवे 189 किलोमीटर लंबा है और उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे का फायदा सात जिलों और 19 प्रमुख शहरों को होगा. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से बिहार की राजधानी पटना से दरभंगा पहुंचे में 4 घंटे कम लगेंगे. यह दिल्ली-कोलकाता NH-19 पर आमस (औरंगाबाद) से शुरू होकर दरभंगा के नवादा गांव में NH-27 से जुड़ेगा.इस एक्सप्रेसवे बनाने का उद्देश्य उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाना, रोजगार और व्यापार के अवसरों को प्रोत्साहन देना और यात्रा समय कम करना है. एक्सप्रेसवे के इस साल के अंत तक चालू हो जाने का अनुमान है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है. यह एक एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा. इस कारण इस पर सीमित स्थानों से ही प्रवेश और निकास होगा. यह सड़क 189 किलोमीटर लंबी है. इसकी चौड़ाई दो सौ फीट होगी. आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण पर पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसे पूरा करने के लिए चार हिस्से में बांटा गया है. इसमें तीन हिस्सा मेधा कंस्ट्रक्शन व एक हिस्से पर रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है.
इन जिलों से गुजरेगा अमास-दरभंगा एक्सप्रेसवे
अमास-दरभंगा एक्सप्रेसवे पटना, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों से गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे बिहार के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाएगा. यह आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा और यह आस-पास के क्षेत्रों के लिए कई अवसर पैदा करेगा. एक्सप्रेसवे बिहार के 15 से अधिक गांवों को प्रमुख शहरों से जोड़ेगा. इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
बिहार के दूरदराज के इलाकों को जोड़ने वाला छह लेन वाला एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को काफी कम कर देगा, जिससे बिहार के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा. आमस दरभंगा राजमार्ग बिहार में पर्यटन के द्वार खोलेगा. लोग कम समय में आसानी से बिहार के शहरों की यात्रा कर सकेंगे, जिससे पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessExpressway : कब चालू हो जाएगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News