दो महीने में चालू हो जाएगा भंगेल एलिवेटेड रोड, नोएडा को कैसे होगा फायदा? जानिए

Must Read

Last Updated:May 10, 2025, 08:27 ISTभंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण अंतिम चरण में है और दो महीने में चालू हो जाएगा. यह रोड नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़कर ट्रैफिक दबाव कम करेगी. 5.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क ₹608 करोड़ की लागत में तैयार की जा रही है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)हाइलाइट्सभंगेल एलिवेटेड रोड दो महीने में तैयार होगी.नोएडा-ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक दबाव कम होगा.लागत ₹608 करोड़, 5.5 किमी लंबी सड़क.नई दिल्‍ली.  छह लेन के भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है. नोएडा अथॉरिटी ने जानकारी दी है. अथॉरिटी का कहना है कि यह रोड आगामी दो महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. भंगेल एलिवेटेड रोड अगाहपुर को एनएसईजेड (NSEZ)  से जोड़ती है. इस रोड का निर्माण जून 2020 को शुरू हुआ था और दिसंबर 2022 तक इसे बनाए जाने का लक्ष्‍य रखा गया था. हालांकि, यह निर्धारित समय तक नहीं बन सका. डिज़ाइन में बार-बार बदलाव और फंडिंग की समस्याओं के चलते इसमें करीब 30 महीने की देरी हुई. अब यह 5.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क ₹608 करोड़ की लागत में तैयार की जा रही है.

यह एलिवेटेड रोड नोएडा को सूरजपुर, डैडरी और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक दबाव कम करेगी. साथ ही यह सड़क सदरपुर, छलेरा, अगाहपुर, बरोला, सालारपुर और भंगेल जैसे घनी आबादी वाले गांवों को बायपास करेगी, जिससे रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. यूपी ब्रिज कॉर्पोरेशन के संयुक्त प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि बरोला चौराहे के पास भंगेल-बरोला कैरिजवे पर 60 मीटर लंबे 9 स्टील गर्डरों को इस सप्ताह तक बिछा दिया जाएगा. इसके बाद गर्डरों पर डेक स्लैब बिछाने का कार्य होगा, जिसे अगले एक महीने में पूरा करने की योजना है.

नोएडा एयरपोर्ट खुलने से पहले कई परियोजनाएं पूरी करने का लक्ष्‍यनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान संचालन इसी साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है. शुरू में यहां से सिंगापुर, ज्यूरिख और दुबई समेत कुल 30 उड़ानें चलेंगी और यह सालाना करीब 50 लाख यात्रियों को सेवा देगा. इसके चलते नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव बढ़ेगा. इसे देखते हुए नोएडा अथॉरिटी कई परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है.

इनमें ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेसवे तक छह लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे और दिल्ली के मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक की 5.9 किमी लंबी चिल्ला एलिवेटेड रोड शामिल है. चिल्ला रोड अगले तीन वर्षों में पूरी होने की संभावना है. इसके साथ ही, सेक्टर 96 में नोएडा अथॉरिटी का नया मुख्यालय भवन भी अगले दो महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. 6 एकड़ में फैले इस भवन में सभी प्रशासनिक विभाग एक ही स्थान पर कार्य करेंगे. इसमें अध्यक्ष का कार्यालय, सम्मेलन कक्ष, आम जनता के लिए अलग विंग और प्रशासनिक कार्यालय शामिल होंगे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदो महीने में चालू हो जाएगा भंगेल एलिवेटेड रोड, नोएडा को कैसे होगा फायदा? जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -