Last Updated:April 17, 2025, 14:46 ISTWorlds Longest Road Tunnel: हिमाचल प्रदेश में स्थित यह सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी हाईवे रोड टनल है, जो 10,000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर बनी है, और 9 किलोमीटर लंबी है.हाइलाइट्सअटल टनल 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.इसके निर्माण से मनाली से लेह की दूरी 46 किमी कम हुई.सफर 6 घंटे से घटकर 15 मिनट में पूरा हो जाता है.नई दिल्ली. भारत में पिछले 10 सालों में कई एक्सप्रेसवे और रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट्स डेवलप हुए हैं. इनमें से एक अहम प्रोजेक्ट अटल टनल है. यह दुनिया की सबसे लंबी हाईवे रोड टनल है, जो 10,000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर बनी है. हिमालय की गोद में स्थित अटल टनल, भारतीय इंजीनियरिंग का चमत्कार माने जाने वाली सुरंग है. पहाड़ों के बीच 10000 फीट की ऊंचाई पर हजारों मजदूरों ने 10 साल की मेहनत के बाद इस सुरंग को तैयार किया. आइये आपको बताते हैं इस खास सड़क सुरंग के बारे में…
कहां स्थित है अटल टनल
अटल टनल, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में रोहतांग दर्रे के नीचे बनाई गई है और यह मनाली को लाहौल घाटी से जोड़ती है. इसकी लंबाई 9 किलोमीटर है जबकि यह समुद्र तल से 10000 फीट (3048 मीटर) ऊपर स्थित है. इस खास सुरंग का निर्माण जून 2010 में शुरू हुआ था और अक्टूबर 2020 में इसे ट्रैफिक के लिए खोला गया.
क्यों खास है अटल टनल
अटल टनल, आमजनों और पर्यटकों के साथ-साथ सामरिक दृष्टि से भारतीय सेना के लिए भी बहुत मायने रखती है. इस सुरंग के चलते मनाली से लेह की दूरी 46 किमी तक कम हो गई है. इससे पहले रोहतांग पास तक पहुंचने में 4-6 घंटे लगते थे; लेकिन अब यह सफर 15-20 मिनट में पूरा हो जाता है. खास बात है कि यह सुरंग पूरे साल खुली रहती है, क्योंकि पहले रोहतांग दर्रा सर्दियों में बंद हो जाता था.
अटल टनल में फायर फाइटिंग सिस्टम, CCTV सर्विलांस, और एडवांस वेंटिलेशन सिस्टम लगे हैं. इसके अंदर हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास द्वार हैं, साथ ही इसमें दो-तरफा ट्रैफिक चलता है. अटल टनल भारत का एक अहम रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट है जिसे 3200 करोड़ की लागत से तैयार किया गया.
हिमालय के पीर पंजाल रेंज में सर्दियों के मौसम में काफी बर्फीले तूफान आते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए मनाली से रोहतांग टनल के बीच खास एवलांच एंड मेट्रोलोजिकल-प्रोन छोटी-छोटी सुरंग बनाई गई हैं ताकि तूफान का आवाजाही पर असर ना पड़े.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 17, 2025, 14:46 ISThomebusiness9 किलोमीटर लंबी, 10000 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों में बनी ये सुरंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News