एक्सपोर्टर से सीखें एक्सपोर्ट का सही तरीका, जानें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट

0
12
एक्सपोर्टर से सीखें एक्सपोर्ट का सही तरीका, जानें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट

Last Updated:March 24, 2025, 15:29 ISTHow to Export: अगर आप उद्यमी हैं और अपना प्रोडक्ट विदेश भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए एक्सपोर्ट करना जरूरी होगा. एक्सपोर्ट से पहले व्यापार से संबंधित सभी आवश्यक कागजात तैयार करवाने होंगे, जिसके बाद आप पोस्ट ऑफिस…और पढ़ेंX

एक्सपोर्ट करने का जान ले सही तरीकाहाइलाइट्सएक्सपोर्ट से पहले उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यान दें.इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कोड (IEC) रजिस्ट्रेशन जरूरी.पोस्ट ऑफिस से जुड़कर आसानी से एक्सपोर्ट करें.विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. आज के समय में हर व्यापारी चाहता है कि उसके व्यवसाय को अच्छी पहचान मिले और वह अधिक मुनाफा कमा सके. इसके लिए कई लोग अपने प्रोडक्ट को विदेशों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. अगर आप युवा उद्यमी हैं और अपने उत्पादों को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इस खबर में हम आपको एक्सपोर्ट करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे, साथ ही किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, इसकी भी जानकारी देंगे, ताकि आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को विदेश भेजकर अच्छा मुनाफा कमा सकें.

पिछले कई साल से कर रहे एक्सपोर्ट“फार्म टू फैक्ट्री” के मालिक मनीष कुशवाहा पिछले 5 साल से सफलतापूर्वक एक्सपोर्ट कर रहे हैं. वह अपने उत्पादों को अमेरिका, कनाडा, मलेशिया, दुबई, यूरोप और इंग्लैंड जैसे कई देशों में भेजते हैं. मनीष बताते हैं कि शुरुआती दिनों में एक्सपोर्ट की जानकारी न होने के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब वह रोजाना भारत से विदेशों तक अपने प्रोडक्ट आसानी से एक्सपोर्ट कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

एक्सपोर्ट से पहले प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर दें खास ध्यानअनुभवी एक्सपोर्टर मनीष कुशवाहा का कहना है कि एक्सपोर्ट करने से पहले उत्पाद की गुणवत्ता, सफाई और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. सही साइज और मानकों के अनुसार पैकिंग करना जरूरी होता है, ताकि उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्वीकार्य हो. वह कहते हैं, “अगर गुणवत्ता की सही जांच नहीं की गई, तो विदेश पहुंचने के बाद प्रोडक्ट रिजेक्ट हो सकते है, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए हर व्यापारी को अपने प्रोडक्ट को पूरी तरह जांचने और बेहतर तरीके से तैयार करने की जरूरत है.

युवा उद्यमी ऐसे बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, जानें एक्सपोर्ट की पूरी प्रक्रियाअनुभवी एक्सपोर्टर मनीष कुशवाहा का कहना है कि आज के युवा उद्यमी अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन उनके उत्पाद विदेश तक नहीं पहुंच पाते, जिससे वे अपने व्यवसाय का विस्तार करने में असफल हो जाते हैं. हालांकि, अब एक्सपोर्ट प्रक्रिया पहले से आसान हो गई है. अगर आप अपने प्रोडक्ट को विदेश भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करने होंगे. एक बार कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आप पोस्ट ऑफिस से जुड़कर भी आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

एक्सपोर्ट के लिए जरूरी कागजात1) इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कोड (IEC) रजिस्ट्रेशन2) जीएसटी रजिस्ट्रेशन3) फूड से जुड़े प्रोडक्ट के लिए FSSAI लाइसेंस4) शिपिंग और पैकेजिंग मानकों का पालनएक बार ये औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं, तो युवा उद्यमी आसानी से अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

एक्सपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्टअगर आप भी अपने प्रोडक्ट को विदेश भेजकर एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. ये कागजात न केवल व्यापार को आधिकारिक रूप से मान्यता दिलाते हैं, बल्कि विदेशों में आपके उत्पाद की स्वीकृति को भी आसान बनाते हैं.

एक्सपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज1) व्यापार पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज: जीएसटी सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, टिन (TAN) कार्ड, कंपनी रजिस्ट्रेशन (MOA & AOA सर्टिफिकेट) और पार्टनरशिप डीड (यदि लागू हो).2) बैंक और वित्तीय दस्तावेज: बैंक अकाउंट डिटेल्स, कैंसिल चेक, वितीय (फाइनेंशियल ईयर) कागजात, SWIFT कोड और LEI सर्टिफिकेट3) कंपनी और प्रोडक्ट से जुड़े दस्तावेज: कंपनी लेटर पैड, कंपनी का एड्रेस प्रूफ, डायरेक्टर का आधार कार्ड, अधिकृत व्यक्ति की संपर्क जानकारी, कंपनी का ईमेल आईडी और RCMC नंबर (रजिस्ट्रेशन-कम-मेंबरशिप सर्टिफिकेट)

एक्सपोर्ट और लॉजिस्टिक्स से जुड़े दस्तावेज:FSSAI लाइसेंस (अगर खाद्य उत्पाद एक्सपोर्ट कर रहे हैं), PO सर्टिफिकेट, ICEGATE सर्टिफिकेट, प्रोडक्ट वाइज डिटेल लिस्ट और बारकोड.अगर ये सभी दस्तावेज पूरे कर लिए जाएं, तो आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को विदेश भेजकर एक्सपोर्ट कर सकते हैं और अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.
First Published :March 24, 2025, 15:29 ISThomebusinessएक्सपोर्टर से सीखें एक्सपोर्ट का सही तरीका, जानें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here