आम के एक्सपर्ट की सलाह, बिजनेस के लिए लगाएं देशी आम, बरसात में होगा डबल मुनाफा

Must Read

Last Updated:March 23, 2025, 06:01 ISTMango Farming: भागलपुर के महेशी स्थित मधुबन बगीचे में 100 से अधिक प्रकार के आम के पौधे मिलते हैं, जिसमें देशी और विदेशी किस्में शामिल हैं. विदेशी आम का पौधा बिजनेस के लिए घाटे का सौदा हो सकता है.X

आमहाइलाइट्सभागलपुर में 100 से अधिक प्रकार के आम के पौधे उपलब्ध.विदेशी आम का पौधा बिजनेस के लिए घाटे का सौदा हो सकता है.देशी आम का पौधा बिजनेस के लिए अधिक फायदेमंद है.सत्यम कुमार/भागलपुर. अगर आप भी बागान लगा रहे हैं, तो ऐसे में आम के पेड़ का चुनाव सबसे अहम होता है. खासकर भागलपुर की बात करें तो यहां आपको जर्दालु का बगीचा सबसे अधिक मिल जाएगा. लेकिन आपको बता दें कि भागलपुर में एक ऐसी भी नर्सरी है, यहां आपको दुनिया के हरेक किस्म के आम का पेड़ मिल जाएगा. कई बार लोग शौक के लिए विदेशी किस्म के आम का चयन करते हैं, ऐसे में आपके लिए यह नर्सरी बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

हर किस्म का पेड़ उपलब्ध

दरअसल, आपको बता दें कि भागलपुर के महेशी स्थित मधुबन बगीचे में आम पर रिसर्च होता है. ऐसे में जब मधुबन बगीचा लोकल 18 की टीम पहुंची, तो उन्होंने वहां लगभग 100 से अधिक प्रकार के आम का पौधा पाया. जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने बताया कि लोग यहां बिहार ही नहीं, बल्कि अलग-अलग राज्यों से पौधा लेने पहुंचते हैं. लोग आकर विदेशी पेड़ की अधिक डिमांड करते हैं. ऐसे में जितना भी विदेश का प्रसिद्ध आम का पौधा है, वह सभी यहां उपलब्ध है. इतना ही नहीं, यहां पर देशी और विदेशी दोनों किस्म का क्रॉस ब्रीड आम भी मिलता है, जिसकी डिमांड काफी होती है.

 विदेशी आम नहीं है सफलआम के एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप घर में खाने या बगीचे को सुंदर बनाने के लिए विदेशी नस्ल के आमों का पेड़ लगाते हैं तो यह ठीक है, लेकिन अगर आप बिजनेस के लिए लगाते हैं तो आपके लिए विदेशी आम का पौधा घाटा का सौदा हो सकता है. इसलिए, यदि आप बिजनेस की सोच से आम का पेड़ लगाते हैं, तो आपको देशी आम लगाना चाहिए, जिससे आपको अधिक मुनाफा हो सकता है. वहीं, उन्होंने बताया कि अगर आप पेड़ लगाते हैं, तो किस माह में आम लगाना फायदेमंद हो सकता है. उन्होंने साफ तौर पर बताया कि आप किसी भी पौधे को अगर बरसात के समय में लगाते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी होगा.
Location :Bhagalpur,BiharFirst Published :March 23, 2025, 06:01 ISThomebusinessआम के एक्सपर्ट की सलाह, बिजनेस के लिए लगाएं देशी आम, बरसात में होगा डबल मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -