Union Budget 2025: नौकरियों की बहार, AI पर फोकस, IIT और मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें.. शिक्षा बजट की खास बातें

Must Read

Last Updated:February 01, 2025, 12:09 ISTUnion Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश कर दिया है. इसमें शिक्षा और नौकरी जगत के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. Education Budget 2025: इस साल बजट में शिक्षा जगत के लिए क्या खास है?हाइलाइट्स5 आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी.10 हजार करोड़ का स्टार्टअप फंड स्थापित होगा.मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ेंगी.नई दिल्ली (Union Budget 2025). वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. केंद्र सरकार के शिक्षा बजट में आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल कॉलेजों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले कुछ सालों में शिक्षा जगत में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. जानिए आम बजट 2025 में स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों के लिए क्या खास है.

भारत के 14.72 लाख स्कूलों में 98 लाख शिक्षक (UDISE+ 2023-24) हैं. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, यहां 24.8 करोड़ स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. सरकारी स्कूलों में कुल 69 प्रतिशत छात्र हैं, जिनमें 50 प्रतिशत छात्र नामांकित हैं और 51 प्रतिशत शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं, निजी स्कूलों में 22.5 प्रतिशत छात्र नामांकित हैं और 32.6 प्रतिशत शिक्षक कार्यरत हैं. आम बजट 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्कूलों में ब्रॉडबैंड, आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों आदि पर फोकस किया गया है.

Budget 2025 Announcement: आम बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए क्या है?

1- आईआईटी को मिली सौगात- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आईआईटी के लिए बड़ी घोषणा की है. 2014 से शुरू हुए 5 नए आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. आईआईटी पटना को भी एक्सपैंड किया जाएगा.

2- स्टार्टअप पर भी है फोकस- Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार करोड़ का ‘स्टार्टअप फंड ऑफ फंड्स’ स्थापित किया जाएगा. पहली बार स्टार्टअप करने वाली 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए नई योजना शुरू की जाएगी.

3- पीएम रिसर्च फेलोशिप- पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम के अंतर्गत अगले 5 सालों में 10 हजार फेलोशिप प्रदान की जाएंगी. ये फेलोशिप आईआईटी और आईआईएससी में टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए दी जाएंगी.

4- गिग वर्कर्स के लिए गुड न्यूज- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए काम कर रहे गिग वर्कर्स के लिए आईडी कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए ई-श्रम पोर्टल पर जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे. इससे करीब 1 करोड़ Gig Workers को फायदा मिलेगा.

5- मेडिकल एजुकेशन के लिए खास- 10 साल में 1.1 लाख मेडिकल सीट्स (यूजी और पीजी) बढ़ाई गई हैं. यह 130% बढ़ोतरी है, अगले साल मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. अगले 5 सालों में मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें बढ़ाने का लक्ष्य है.

6- AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस- इन दिनों स्कूल से लेकर नौकरी तक में एआई की बढ़त देखी जा रही है. आम बजट 2025 में शिक्षा क्षेत्र में एआई को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

7- स्कूलों में मिलेगी ब्रॉडबैंड की सुविधा- अगले 5 सालों में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब्स सेटअप किए जाएंगे. सभी सरकारी सेकंडरी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसके साथ ही स्कूलों और उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की शुरुआत होगी.

8- बिहार में नया इंस्टिट्यूट- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में बिहार में नए शिक्षण संस्थान की घोषणा की है. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट शुरू होगा. इससे आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए स्किलिंग और युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.

9- बजट में नौकरियां: टूरिज्म सेक्टर में बढ़ेंगी जॉब्स- टूरिज्म सेक्टर में नौकरियों की बहार आएगी. टॉप 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में निवेश के साथ विकास किया जाएगा. इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के जरिए इन टूरिज्म जॉब्स के लिए युवाओं को स्किल एजुकेशन प्रदान की जाएगी.

10- National Centres For Excellence In Skilling: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 भाषण में घोषणा की – पांच राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इससे ग्लोबल एक्सपर्टीज में मदद मिलेगी.
First Published :February 01, 2025, 12:07 ISThomecareerनौकरियों की बहार, IIT और मेडिकल कॉलेजों पर फोकस.. शिक्षा बजट की 10 खास बातें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -