Budget 2025: पटना IIT को मिली बड़ी सौगात, सीटों की संख्या में होगी बढ़ोतरी, साथ में हुआ ये बड़ा ऐलान

Must Read

Agency:News18 BiharLast Updated:February 01, 2025, 15:50 ISTबजट 2025 में बिहार के लिए कई योजनाए लाई गई हैं, जिसमें कृषि से लेकर एजुकेशन संस्थाओं के डेवलपमेंट की बात कही गई है. इसी कड़ी में आईआईटी के विस्तार की भी बात कही गई. इससे ज्यादा स्टूडेंट्स का एडमिशन पटना आईआईटी …और पढ़ेंX

बजट 2025 से बदलेगी पटना आईआईटी की तस्वीर हाइलाइट्सपटना आईआईटी में बढ़ेंगी सीटें और हॉस्टल का विस्तार होगा.बजट 2025 में आईआईटी पटना के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर.इंजीनियरिंग छात्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा.पटना:- देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट पेश किया गया. इस बजट में बिहार की चांदी-चांदी हो गई. बिहार के हित में कई घोषणाएं की गई. इन्हीं घोषणाओं में पटना के बिहटा में स्थित आईआईटी के विस्तार की भी बात कही गई. आईआईटी पटना में सीटों को बढ़ाया जाएगा, साथ ही हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा. यह ऐलान इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेहद महत्वपूर्व माना जा रहा है. इससे ज्यादा स्टूडेंट्स का एडमिशन पटना आईआईटी में हो पाएगा और उनके सुविधाओं में बढ़ोतरी भी होगी.

अभी क्या है पटना आईआईटी की स्थिति राजधानी पटना से करीब 40 किमी दूर बिहटा में 2008 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के पटना कैंपस की स्थापना की गई. आईआईटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां दस विभाग हैं, जैसे कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल और बायोकैमिकल इंजीनियरिंग, सिविल और एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, मटेरियल्स साइंस और इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित और मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग. यहां सेंट्रल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स सेल, गेस्ट हाउस, मेडिकल यूनिट, वेलनेस सेंटर सहित कई सुविधाएं उपलब्ध हैं.

हॉस्टल की क्या है सुविधायहां अप्रैल 2016 तक बीटेक कार्यक्रमों में 670 छात्र, एम.टेक के लिए 161 और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए 259 छात्र एनरोल थे. साल 2024 में आईआईटी पटना के 817 सीटों में 797 सीटों पर दाखिला हुआ और 20 सीटें खाली रह गईं. आईआईटी पटना में फिलहाल दो बॉयज हॉस्टल हैं और एक गर्ल्स हॉस्टल है. पीएचडी और मास्टर्स के छात्रों के लिए दो मैरिड स्कॉलर अपार्टमेंट भी उपलब्ध हैं. संस्थान के प्रत्येक हॉस्टल में एक अध्ययन कक्ष, इनडोर गेम्स रूम, जिम और मेस के साथ एक डाइनिंग हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. फिलहाल हॉस्टल में 1500 से अधिक छात्र रह रहे हैं.

लड़कों का हॉस्टल भवन 8 मंजिला है, जिसे चार ब्लॉकों (A,B,C,D) में बांटा गया है. इसमें कुल 912 कमरे हैं, जिनमें बालकनी, खिड़की, अलमारी और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस उपलब्ध है. पूरे भवन में कुल 6 लिफ्टें हैं. लड़कियों का हॉस्टल 5 मंजिला भवन है, जिसमें 2 ब्लॉक (A और B) हैं. पूरे हॉस्टल में कुल 108 कमरे हैं. लड़कियों के हॉस्टल के दोनों ब्लॉकों में 2 लिफ्टें हैं. इसके अलावा भी लड़के और लड़कियों के हॉस्टल में कई सुविधाएं मिलती हैं.

बजट में हॉस्टल विस्तार का ऐलान आईआईटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस तरह के 7 और लड़कों के हॉस्टल और 2 लड़कियों के हॉस्टल प्रस्तावित हैं. आम बजट में आईआईटी पटना के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देने की बात कही गई है. इस ऐलान से हॉस्टल निर्माण की योजना में तेजी आने की संभावना है.
First Published :February 01, 2025, 15:19 ISThomecareerBudget 2025 में पटना आईआईटी को मिली बड़ी सौगात, सीटों की संख्या में होगी बढ़त

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -