Last Updated:May 09, 2025, 14:37 ISTFarrukhabad News: फर्रुखाबाद की वाणी कटियार ने इंटरमीडिएट में 91.10% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया. वाणी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और मेहनत को दिया.X
success storyहाइलाइट्सवाणी कटियार ने इंटरमीडिएट में 91.10% अंक प्राप्त किए.वाणी ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया.वाणी आईआईटी करके देश की सेवा करना चाहती हैं.फर्रुखाबाद: जब सुविधाएं खत्म हो जाती हैं, तो जिद अपना रास्ता खुद बनाती है. फर्रुखाबाद की इस बेटी पर यह पंक्तियां बिल्कुल सही बैठती हैं. उसने इंटरमीडिएट में भी एक बार फिर से परचम लहराया और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. आइए जानते हैं उसकी सफलता की कहानी.
कमालगंज कस्बा स्थित स्वराजवीर इंटर कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्रा वाणी कटियार ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वाणी ने 91.10% अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है.
दूसरी बार भी पर उत्कृष्ट परिणाम, तोड़ा तिलिस्मवाणी ने हाईस्कूल की परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब इंटरमीडिएट में भी सफलता हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय के शिक्षक और साथी छात्र-छात्राएं बहुत खुश हैं. स्कूल के शिक्षक कहते थे कि हाई स्कूल में टॉप करने वाला बच्चा जरूरी नहीं कि इंटरमीडिएट में भी टॉप करे. इन्हीं बातों से प्रेरित होकर वाणी ने लगातार मेहनत की. जब भी मन उदास होता था, वह रामायण का पाठ करती थी, जिससे उसे शक्ति और भगवान का साथ मिलता था. वाणी ने बताया कि वह सबसे पहले अपने भौतिक विज्ञान के शिक्षक राहुल कटियार सर, रासायनिक विज्ञान के बदन सर, गणित के रमेश सर और अंग्रेजी के मानसिंह सर और सभी विषयों के शिक्षकों का आभार प्रकट करती हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से उसे इस काबिल बनाया.
यह बनने का है सपनावाणी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों के मार्गदर्शन और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है. उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप से पढ़ाई करती थीं और उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा. उन्होंने आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा जताई है और आईआईटी करके देश की सेवा करना चाहती हैं.
स्वराजवीर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने लोकल18 को बताया कि छात्रा वाणी की इस असाधारण सफलता पर उन्हें बहुत खुशी है. वास्तव में वाणी हमेशा से ही मेहनती और लगनशील छात्रा रही हैं. उन्होंने कहा कि वाणी की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. वाणी के पिता किसान हैं जो खेती के साथ-साथ एक स्कूल वैन चलाकर बेटी के हर सपने को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत कर रहे हैं. इस खुशी के मौके पर उनके भी आंसू छलक पड़े. माता नीतू कटियार ने मिठाई खिलाकर वाणी को बधाई दी.
बधाई देने वालों की लाइन लगीवाणी की इस शानदार सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है. यह खबर निश्चित रूप से युवाओं को प्रेरित करेगी और शिक्षा के महत्व को दर्शाएगी.
Location :Farrukhabad,Uttar Pradeshhomecareerखेती करके पिता ने कराई पढ़ाई बेटी ने दूसरी बार जिले में लहराया परचम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News