नागपुर यूनिवर्सिटी से M.Sc, IIT से पीएचडी, 30 साल की नौकरी के बाद मिला ये बड़ा पद

Must Read

Last Updated:March 07, 2025, 15:55 ISTNew RBI Executive Director, RBI News: डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को भारतीय रिजर्व बैंक का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से एमएससी और आईआईटी मद्रास से पीएचडी की है.Nagpur University, IIT Madras, IIT Admission, Dr. Ajit Ratnakar Joshi: डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को RBI का एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर बनाया गया है. हाइलाइट्सडॉ. अजीत रत्नाकर जोशी बने RBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर.जोशी ने नागपुर यूनिवर्सिटी से M.Sc और IIT मद्रास से PhD की है.जोशी के पास 30 साल से अधिक का कार्य अनुभव है.New RBI Executive Director, Dr. Ajit Ratnakar Joshi: जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए इंसान को काफी मेहनत करनी होती है. अक्‍सर मां बाप बच्‍चों को अच्‍छी पढ़ाई की सलाह देते हैं. यही पढ़ाई लिखाई आगे चलकर उन्‍हें बड़ा मुकाम दिलाती है. यह कहानी भी एक ऐसे प्रतिभावान की है, जिन्‍होंने एमएससी पीएचडी जैसे डिग्रियां लेते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ते रहे और अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यानी कार्यकारी निदेशक के पद तक पहुंच गए.

Dr. Ajit Ratnakar Joshi: यह कहानी है डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी की. डॉ. जोशी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी ने नागपुर यूनिवर्सिटी से 1986 से 1988 तक एमएससी की पढ़ाई की. इसके बाद उनका सेलेक्‍शन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में रिसर्च ऑफ‍िसर/ असिस्‍टेंट एडवाइजर के पद पर हो गया. नौकरी में आने के बाद भी उन्‍होंने पढ़ाई लिखाई का सिलसिला जारी रखा. डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी ने 1994 से 1995 तक इंस्‍टीटयूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ दिल्‍ली से डेवलपमेंट पॉलिसी एंड प्‍लानिंग में डिप्‍लोमा किया. इसके बाद 2005 से 2009 तक उन्‍होंने आईआईटी मद्रास से मॉनेटरी इकोनॉमिक्‍स में पीएचडी की. वह इंडियन इंस्‍टीटयूट ऑफ बैंकिंग के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं.

Ajit Ratnakar Joshi Story: किन किन पदों पर रहे जोशी डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी 2006 से 2010 तक इंस्‍टीटयूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्‍नोलॉजी में जनरल मैनेजर के पद पर रहे. 2014 से 2016 तक वह डिपार्टमेंट ऑफ स्‍टैटिस्‍टिक्‍स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट में एडवाइजर रहे. इसके बाद 2016 से 2018 तक डॉ. अजीत डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी में चीफ जनरल मैनेजर रहे. 2018 से 2020 तक वह रिस्‍क मॉनीटरिंग डिपॉर्टमेंट में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर रहे. इसके बाद 2020 से 2025 तक वह डिपार्टमेंट ऑफ स्‍टैटिस्‍टिक्‍स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट में एडवाइजर में प्रिंसिपल एडवाइजर रहे. अब उन्‍हें आरबीआई का एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है.

फैकल्टी रह चुके हैं जोशीडॉ. अजीत रत्नाकर जोशी के पास तीन दशकों से अधिक का वर्क एक्‍सपीरिएंस है. डॉ. अजीत हैदराबाद के इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) में फैकल्टी मेंबर भी रहे हैं.
First Published :March 07, 2025, 15:55 ISThomecareerनागपुर यूनिवर्सिटी से M.Sc, IIT से पीएचडी, 30 साल की नौकरी के बाद मिला ये पद

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -