नोएडा के इस सेक्टर में लगेगा सेमीकंडक्टर प्लांट, पैदा होंगी 4000 नौकरियां

0
15
नोएडा के इस सेक्टर में लगेगा सेमीकंडक्टर प्लांट, पैदा होंगी 4000 नौकरियां

Last Updated:March 08, 2025, 19:12 ISTनोएडा के सेक्टर 28 में सेमीकंडक्टर प्लांट लगेगा, जिससे 4000 नौकरियां पैदा होंगी और 3706 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स को 50 एकड़ जमीन आवंटित…और पढ़ेंकंपनी नोएडा में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.हाइलाइट्सनोएडा में सेमीकंडक्टर प्लांट लगेगा.सेक्टर 28 में 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई.4000 नौकरियां पैदा होंगी, 3706 करोड़ का निवेश.नई दिल्ली. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के लिए वैकल्पिक रूप से 50 एकड़ जमीन आवंटित की है. पहले जिस जमीन पर यह प्रोजेक्ट लगने वाला था, वहां अधिग्रहण और बुनियादी ढांचे की कमी के चलते अड़चनें आ रही थीं. अब नया प्लॉट सेक्टर 28 में दिया गया है, जहां पहले से मेडिकल डिवाइस पार्क और अन्य उद्योग मौजूद हैं, जिससे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या नहीं होगी.

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जमीन वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स को दी गई है, जो HCL ग्रुप और ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगाडेवलपमेंट की जॉइंट वेंचर कंपनी है. यह कंपनी 3,706 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है और यहां एक आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली व टेस्ट (OSAT) सुविधा स्थापित की जाएगी, जिससे करीब 4,000 नौकरियां पैदा होंगी. कंपनी ने इस नई जगह के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

कंपनी ने YEIDA को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. कंपनी ने कहा है कि सेक्टर 28 में जो वैकल्पिक जमीन उन्हें एलोकेट की गई है वह अधिकांश जगह YEIDA द्वारा अधिग्रहित है और थोड़ा हिस्सा अभी यीडा द्वारा अधिग्रहण किया जाना है. कंपनी ने इस बात पर अपनी सहमति जताई है कि सेक्टर 10 में आधारभूत सुविधाओं के अभी बनने में समय लगेगा और इसलिए सेक्टर 28 में वैकल्पिक जमीन दी गई है. कंपनी के सीएफओ पवन कुमार दनवर ने कहा है कि नई जगह ज्यादा अच्छी है. उन्होंने कहा कि वह अपने जॉइंट वेंचर पार्टनर के साथ नई जगह देखने गए थे.

सरकार ने दिया 8500 करोड़ का इन्सेंटिवयूपी सरकार ने पिछले साल नवंबर में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए 8500 करोड़ रुपये के इन्सेंटिव का ऐलान किया था. इसका फायदा हीरानंदानी के टार्क सेमीकंडक्टर और वामा सुदंरी को हुआ है. दोनों कंपनियां अभी केंद्र से अनुमति का इंतजार कर रही हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 19:12 ISThomebusinessनोएडा के इस सेक्टर में लगेगा सेमीकंडक्टर प्लांट, पैदा होंगी 4000 नौकरियां

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here