Last Updated:April 08, 2025, 18:27 ISTएतिहाद एयरवेज का ‘द रेजिडेंस’ दुनिया का सबसे महंगा हवाई टिकट है, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है. इसमें प्राइवेट बेडरूम, पर्सनल बटलर और गॉरमेट डाइनिंग शामिल हैं.दुनिया की सबसे महंगी प्लेन टिकट हाइलाइट्सएतिहाद एयरवेज का ‘द रेजिडेंस’ दुनिया का सबसे महंगा हवाई टिकट है.इस टिकट की कीमत 55 लाख रुपये है और इसमें प्राइवेट बेडरूम शामिल है.न्यूयॉर्क से अबू धाबी तक की एकतरफा यात्रा के लिए यह टिकट है.World’s Most Expensive Plane Ticket: आज की दुनिया में, जब हम लक्जरी और आराम की बात करते हैं, तो आसमान ही हद है. हवाई यात्रा के मामले में भी यही सच है. जितना ज्यादा आप अपने हवाई टिकट पर खर्च करेंगे, उतना ही ज्यादा लक्जरी और आराम मिलेगा. महंगे हवाई टिकट की बात करें तो क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगा हवाई टिकट कितना है और कौन सी एयरलाइन यह टिकट ऑफर करती है? इसका जवाब है कि एतिहाद एयरवेज दुनिया का सबसे महंगा टिकट ऑफर करती है. इसे ‘द रेजिडेंस’ कहा जाता है, जिसकी कीमत लगभग USD 66,000 यानी 55 लाख रुपये है.
हैरानी की बात ये है कि ये टिकट राउंड-ट्रिप के लिए नहीं, बल्कि एकतरफा यात्रा के लिए है. ये लक्जरी यात्रा न्यूयॉर्क से अबू धाबी, यूएई तक होती है. अगर कोई व्यक्ति यह टिकट खरीदता है, तो उसे राजा की तरह ट्रीट किया जाएगा और सभी सुविधाओं का आनंद मिलेगा. इस टिकट में एक फर्स्ट-क्लास अनुभव शामिल है, जिसमें एक प्राइवेट, लक्जरी केबिन होता है, जो एक छोटे होटल के कमरे जैसा होता है, जिससे यात्रियों को शाही अंदाज में यात्रा का अनुभव मिलता है.
‘द रेजिडेंस’ टिकट में कौन सी अल्ट्रा-लक्जरी सुविधा:यात्री को एयर पेंटहाउस में सोने का मौका मिलेगा और अविश्वसनीय सुविधाओं का आनंद मिलेगा. उन्हें सबसे बेहतरीन शैम्पेन से लेकर कैवियार तक परोसा जाएगा. खास बात ये है कि एतिहाद एयरवेज का ‘द रेजिडेंस’ दुनिया का सबसे महंगा प्लेन सुइट होने का रिकॉर्ड भी रखता है. इसमें कौन सी सुविधाएं मिलती हैं, आइये जानते हैं:1. यात्री को एक प्राइवेट बेडरूम मिलेगा जिसमें फुल-साइज बेड होगा.2. हर जरूरत को पूरा करने के लिए एक पर्सनल बटलर भी उपलब्ध होगा.3. प्राइवेट शॉवर के साथ एक एन्सुइट बाथरूम.4. गॉरमेट डाइनिंग, जिसे विश्व-स्तरीय शेफ तैयार करता है.5. दोनों शहरों में असीमित शौफरड ट्रांसपोर्टेशन का आनंद.6. प्रीमियम लाउंज का एक्सक्लूसिव एक्सेस.
यात्री को बोर्डिंग के समय पायलट की ओर से एक पर्सनल लेटर दिया जाता है. एयरपोर्ट चेक-इन तेजी से होगा और यात्री को वीआईपी लाउंज और इवेंट बुकिंग और रेस्टोरेंट रिजर्वेशन के लिए एक समर्पित कंसीयर्ज सेवा का लाभ मिलेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 08, 2025, 18:27 ISThomebusinessएक घर के दाम के बराबर है इस फ्लाइट की एक टिकट, अमेरिका से…तक का किराया है
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News