Last Updated:April 03, 2025, 11:43 ISTUS tariffs on India: भारत अमेरिका के 26 फीसदी टैरिफ को बड़ा झटका नहीं मानता और इससे छूट की उम्मीद रखता है. अगर ये टैरिफ लागू होते हैं तो 5 अप्रैल से 10 फीसदी और 10 अप्रैल से 16 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लग सकता है. …और पढ़ेंफाइल फोटो.हाइलाइट्सभारत को अमेरिकी टैरिफ से छूट की उम्मीदसरकार ने टैरिफ प्रभाव समझने को कंट्रोल रूम बनायाभारतीय-अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ की आलोचना कीUS tariffs on India: भारत सरकार का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर 26 फीसदी (टैरिफ) लगाना कोई बड़ा झटका नहीं है. वाणिज्य मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, भारत को ट्रंप के आदेश की धारा 4 के तहत छूट मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि 5 अप्रैल से भारत और अन्य देशों पर 10 फीसदी शुल्क लग सकता है, जबकि 10 अप्रैल से अतिरिक्त 16 फीसदी शुल्क लागू हो सकता है.
सरकार ने इन टैरिफ के प्रभाव को समझने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है, जिसे लगता है कि कुछ इंडस्ट्रीज़ को नुकसान हो सकता है, लेकिन कुछ को फायदा भी मिलेगा. वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी 3 अप्रैल की सुबह से ही बैठकें कर रहे हैं, क्योंकि ट्रंप ने यह निर्णय लिया है कि अमेरिका उन देशों पर शुल्क लगाएगा, जो उसके साथ “बराबरी का व्यवहार” नहीं करते.
क्या लिखा है धारा 4C मेंभारत को ट्रंप के आदेश की धारा 4-सी से राहत मिल सकती है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई व्यापारिक साझेदार अमेरिकी चिंताओं को दूर करता है और आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में सहमति बनाता है, तो शुल्क कम किए जा सकते हैं.
इससे पहले, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक चार्ट दिखाते हुए कहा कि भारतीय आयातों पर 26 फीसदी, चीन पर 34 फीसदी, यूरोपीय संघ पर 20 फीसदी, जापान पर 24 फीसदी और ताइवान पर 32 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, “भारत बहुत, बहुत जटिल है. प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनका देश हमारे साथ उचित व्यवहार नहीं करता. वे हम पर 52 फीसदी शुल्क लगाते हैं, जबकि हम उन्हें लगभग कुछ नहीं लेते.”
फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की थी. अब भारत की कोशिश है कि अमेरिकी चिंताओं को समझते हुए छूट हासिल की जा सके.
भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने की ट्रंप के टैरिफ की कड़ी आलोचनाउधर, अमेरिका की कांग्रेस में भारतीय मूल के सांसदों और प्रवासी समुदाय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की आलोचना की. उन्होंने इसे “लापरवाह और आत्मघाती” करार देते हुए दोनों देशों के नेताओं से बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 11:43 ISThomebusinessTrump Tariff: कंट्रोल रूम में माथापच्ची, यूं भारत को मिल सकती है टैरिफ से छूट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News