बांग्लादेश दे रहा भारत को दर्द! पहले से तनाव झेल रही इंडस्ट्री पर बढ़ा रहा दबाव

Must Read

नई दिल्ली. बांग्लादेश में कुछ महीने पहले जो बवाल हुआ उससे भारत के एक खास सेक्टर पर भारी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री पहले से ही तनाव झेल रही थी अब बांग्लादेश संकट ने इसमें और इजाफा कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां से टूरिस्ट्स का भारत आना कम हो गया है. यह बात इसलिए बड़ी हो जाती है क्योंकि भारत में आने वाले विदेशियों में सबसे बड़ी संख्या बांग्लादेशी नागरिकों की है. भारत के कुल फॉरेन टूरिस्ट अराइवल (FTA) का 20 फीसदी अकेले बांग्लादेश से आता है.

बांग्लादेशियों के लिए भारत केवल टूरिस्ट डेस्टिनेशन ही नहीं है. वे लोग यहां इलाज और खरीदारी के लिए भी आते हैं. टूरिस्ट्स की संख्या के मामले में इस साल केवल अगस्त तक का सरकारी डाटा उपलब्ध है. इंडियन एक्सप्रेस ने पर्यटन मंत्रालय के डाटा के हवाले से बताया है कि जनवरी से अगस्त भारत में जितने टूरिस्ट आए उसका 20.8 फीसदी हिस्सा अकेले बांग्लादेश से आया. जबकि पिछले साल यह नंबर 22.3 फीसदी था. सिर्फ अगस्त महीने की बात करें तो बांग्लादेशी टूरिस्ट्स का हिस्सा गिरकर 15.6 फीसदी पर आ गया.

मासिक आधार पर स्थिति और खराबजुलाई में बांग्लादेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वार्षिक आधार पर 20.3 फीसदी की गिरावट आई. जुलाई में बांग्लादेश से केवल 1.57 लाख पर्यटक भारत आए. अगस्त में स्थिति और खराब हो गई. सालाना आधार पर पर्यटकों की संख्या में 38.1 फीसदी की गिरावट आई और 99,000 पर पहुंच गई. जनवरी से अगस्त तक बांग्लादेशी पर्यटकों की संख्या 9.1 फीसदी गिरकर 12.86 लाख रह गई है.

ओवरऑल टूरिस्ट सेक्टर तनाव मेंकोविड-19 महामारी के बाद भारत में आने वाले टूरिस्ट की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 2019 में पूरे साल भारत में 1 करोड़ 9 लाख से अधिक टूरिस्ट आए. वहीं, 2020 और 21 में महामारी के कारण सबकुछ लगभग पूरी तरह से बंद हो गया तो भारत आने वाले टूरिस्ट की संख्या गिरकर क्रमश: 27.45 लाख और 15.27 लाख रह गई.

2022 में पांबदियां हटने के बाद कुछ रिकवरी दिखी लेकिन पूरे साल केवल 61.91 लाख टूरिस्ट ही भारत आए. 2023 में यह संख्या 92.36 लाख रही. इस साल जनवरी से अगस्त तक भारत का एफटीए 61.9 लाख है. भारत में टूरिस्ट अराइवल अब भी महामारी से पहले वाले स्तर पर नहीं पहुंच पाया है. जबकि कतर, दुबई, वियतनाम और श्रीलंका में फॉरेन टूरिस्ट्स का अराइवल बढ़ा है. कतर में विदेशी पर्यटकों की आवक प्री-पेनडेमिक लेवल से 47 फीसदी अधिक हो गई है.
Tags: Bangladesh news, Business news, Tourism businessFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:37 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -