दुबई में बसने के लिए न प्रॉपर्टी खरीदने की जरूरत, न बिजनेस लगाने की, बस 1 लाख दिरहम में जिंदगीभर रहने का मौका

Must Read

UAE Golden Visa: संयुक्त अरब अमीरात ने अपने गोल्डन वीजा नियमों को आसान बना दिया है. अब गोल्डन वीजा के लिए यूएई में संपत्ति खरीदने या निवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी. अब इसे पेशेवरों और प्रतिभाशाली लोगों के लिए खोल दिया गया है. भारतीय पेशेवर भी लगभग ₹23 लाख की फीस देकर गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले इस गोल्डन वीजा के लिए ₹4 करोड़ का निवेश करना पड़ता था. नए नियमों के अनुसार, अब शिक्षक, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी और यूट्यूबर्स जैसे पेशेवरों को भी यह लंबी अवधि का रेजिडेंसी वीजा यानी गोल्डन वीजा मिलेगा. पहले गोल्डन वीजा केवल अमीर निवेशकों या बड़ी संपत्ति वाले लोगों को ही मिलता था.

नया गोल्डन वीजा क्या है?
अब यूएई में गोल्डन वीजा नामांकन के आधार पर भी प्राप्त किया जा सकता है. यानी अब यह जरूरी नहीं है कि आपके पास बड़ी संपत्ति या व्यापार निवेश हो. हां, कुछ शर्तें अभी भी लागू हैं. इस नए नियम से भारतीयों को लाभ होने की उम्मीद है, क्योंकि यूएई में भारतीय प्रवासियों की संख्या बहुत बड़ी है.

अब नया वीजा कौन प्राप्त कर सकेगा?गोल्डन वीजा अब केवल व्यवसायियों, निवेशकों या शीर्ष छात्रों तक सीमित नहीं है. अब इन भारतीय पेशेवरों को भी गोल्डन वीजा में शामिल किया गया है. इसमें नर्स, स्कूल शिक्षक और प्रिंसिपल, स्वास्थ्यकर्मी, यूट्यूबर्स आदि शामिल हैं.

अब इन भारतीय पेशेवरों को मिलेगा गोल्डन वीजानर्स – जिनके पास 15 साल से अधिक का अनुभव है.स्कूल शिक्षक और प्रिंसिपलस्वास्थ्यकर्मी जैसे डॉक्टर, फ्रंटलाइन स्टाफविश्वविद्यालय के फैकल्टी – विभिन्न विषयों के प्रोफेसर, लेक्चररडिजिटल क्रिएटर्स – जैसे यूट्यूबर्स और पॉडकास्टर्स25 साल से अधिक उम्र के प्रमाणित ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ीलक्जरी यॉट मालिक और समुद्री उद्योग के नेता

फीस कितनी है?
नए नियम के तहत, नॉमिनेशन के जरिए गोल्डन वीजा पाने के लिए AED 1 लाख यानी लगभग ₹23.3 लाख की फीस देनी होगी. रिपोर्ट के अनुसार, पहले तीन महीनों में 5,000 से अधिक भारतीय नागरिक इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पहले गोल्डन वीजा कैसे था?गोल्डन वीजा 2019 में लॉन्च किया गया था. तब ये केवल उन लोगों के लिए था जो बड़ी राशि का निवेश करते थे. जैसे कि जो करोड़ों रुपये की संपत्ति में निवेश करते थे. 2022 में इसे थोड़ा आसान बनाया गया और 10 साल के वीजा के लिए कम से कम AED 2 मिलियन यानी लगभग ₹4.6 करोड़ का निवेश आवश्यक था.

यह वीजा खास क्यों है?UAE का गोल्डन वीजा एक तरह से आजीवन निवास की सुविधा देता है. यानी आपको बार-बार वीजा रिन्यू करने की जरूरत नहीं होती. आप जब चाहें UAE जा सकते हैं. अब केवल अमीर लोग ही नहीं, बल्कि मेहनती प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और टीचर्स भी गोल्डन वीजा के साथ UAE में लंबे समय तक रह सकते हैं. आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -