Last Updated:February 27, 2025, 12:06 ISTइस लिस्ट को विश्व बैंक ने देशों की जीडीपी के आधार पर जारी किया है. आइये जानते हैं कि वर्ल्ड बैंक के अनुसार दुनिया के Top 10 सबसे गरीब देशों की List में कौन-कौन से देश शामिल हैं. क्या इसमें पाकिस्तान और…और पढ़ेंवर्ल्ड बैंक दुनिया के सबसे गरीब देशों की सूची जारी की है. हाइलाइट्सदक्षिण सुडान सबसे गरीब देश है, जीडीपी $455.पाकिस्तान 50वें स्थान पर, जीडीपी $6,955.भारत 62वें स्थान पर, जीडीपी $10,123.Top 10 Poorest Countries: वर्ल्ड बैंक यानी विश्व बैंक हर साल सबसे अमीर और सबसे गरीब देशों की लिस्ट जारी करता है. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी के आधार पर सबसे अमीर और सबसे गरीब देशों की लिस्ट जारी की है. दरअसल, जीडीपी के आधार पर किसी भी देश की औसत प्रति व्यक्ति आर्थिक स्थिति के बारे में पता किया जा सकता है. प्रति व्यक्ति जीडीपी जितनी कम होगी, देश उतना ही गरीब होगा. दुनिया के सबसे गरीब देशों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें वैश्विक संघर्ष और भ्रष्टाचार से लेकर आर्थिक अस्थिरता और बहुत कुछ शामिल है.
जिस तरह सबसे अमीर देशों (Top 10 Richest Country in the world) की लिस्ट देखना दिलचस्प है, वैसे ही ये जानना की भी उत्सुकता होती है कि आखिर सबसे गरीब देश कौन से हैं. तो आइये आपको आज हम उन देशों के बारे में बताते हैं कि दुनिया के सबसे गरीब देश (top 10 poorest countries in the world) कौन से हैं. क्या इस लिस्ट में पाकिस्तान और भारत का नाम भी शामिल है? आइये देख लेते हैं.
टॉप 10 सबसे गरीब देशों की लिस्ट (top 10 poorest countries in the world)1. इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर दक्षिण सुडान (South Sudan) है, जिसकी जीडीपी $455 है.2. दूसरे स्थान पर बुरुंडी है, जिसकी जीडीपी $916 है.3. इस लिस्ट में $1,123 जीडीपी के साथ मध्य अफ्रीकी गणराज्य (CAR) तीसरे स्थान पर है.4. चौथे पायदान पर कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) है, जिसकी जीडीपी $1,552 है.5. मोजाम्बिक पांचवे नंबर पर है. इसकी जीडीपी $1,649 है.6. लिस्ट में नाइजर भी शामिल है. ये 6वें स्थान पर है. नाइजर का जीडीपी $1,675 है.7. सातवें स्थान पर मलावी है. मलावी की जीडीपी $1,712 है.8. लाइबेरिया इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है, जिसकी जीडीपी $1,882 है.9. मेडागास्कर 9वां सबसे गरीब देश है. इसकी जीडीपी $1,979 है.10. यमन इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है. इसकी जीडीपी $1,996 है.50. पाकिस्तान की जीडीपी $6,955 है और इसके साथ वह 50वां सबसे गरीब देश है.62. इस सूची में भारत का स्थान 62वें नंबर पर आता है. भारत की जीडीपी $10,123 है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 12:06 ISThomebusinessTop 10 सबसे गरीब देशों की List आई सामने, भारत और पाकिस्तान किस पायदान पर?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News