नई दिल्ली. गांवों में बसने वाले लोग भी अब चीजें खरीदने में खुलकर पैसा खर्च कर रहे हैं. इसका असर यह हुआ है कि अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच खपत का अंतर कम हो गया है. यह जानकारी एक ताजा सर्वेक्षण के निष्कर्षों में सामने आई है. इस सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि ग्रामीण इलाकों में लोग अब खाद्य पदार्थो के अलावा अन्य चीजों पर भी ज्यादा खर्च कर रहे हैं. गैर-खाद्य व्यय का हिस्सा 2011-12 के 47.08 फीसदी से बढ़कर 2023-24 में 53 फीसदी हो गया. यह दर्शाता है कि अब ग्रामीण भारत बुनियादी जरूरतों से आगे बढ़कर जीवनशैली की आकांक्षाओं की ओर बढ़ रहा है.
पिछले 12 वर्षों में ग्रामीण और शहरी खपत का अंतर कम होकर ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. साल 2023-24 में ग्रामीण और शहरी मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग का अंतर 16 फीसदी घटकर 83.92% से घटकर 70% हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में जिनी गुणांक 2011-12 0.28 से घटकर 2023-24 0.23 हो गया, जो अधिक समतामूलक उपभोग पैटर्न को दर्शाता है. इसी तरह शहरी जिनी गुणांक 2011-12 में 0.36 से घटकर 2023-24 में 0.28 हो गया, जो शहरी क्षेत्रों में घटती असमानता का संकेत. जिनी गुणांक एक सांख्यिकीय तरीका है, जो किसी समाज में खपत या धन के वितरण में असमानता को मापता है.
ग्रामीण खपत में जोरदार उछाल ग्रामीण उपभोग में पिछले 12 वर्षों में खूब वृद्धि दर्ज की गई है. मासिक प्रति व्यक्ति खर्च वित्त वर्ष 2011-12 में ₹1,430 से बढ़कर साल 2023-24 में ₹4,122 हो गया. इस तरह प्रति व्यक्ति मासिक खर्च में 188 फीसदी का जोरदार उछाल आया है. इस अवधि में शहरी उपभोग भी बढा है. शहरों में मासिक प्रति व्यक्ति खर्च ₹2,630 (2011-12) से बढ़कर ₹6,996 (2023-24) हो गया. इस तरह प्रति व्यक्ति मासिक शहरी मासिक खपत में 166 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज हुई है.
समाज कल्याण योजनाओं को ध्यान में रखे बगैर 2023-24 में औसत मासिक प्रति व्यक्ति आय (MPCI) ग्रामीण भारत में 4,122 रुपये और शहरी भारत में 6,996 रुपये (वर्तमान मूल्यों पर) रहने का अनुमान है. पिछले सर्वेक्षण 2022-23 में ग्रामीण क्षेत्रों में एमपीसीई 3,773 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 6,459 रुपये था. ताजा एमपीसीई के अनुमान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद कुल 2,61,953 परिवारों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं.
Tags: Business news, Rural economyFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 09:09 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News