नई दिल्ली. भारत से सात समंदर पार कनाडा में सोमवार की सुबह एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आया. वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फ्रीलैंड ने जाते-जाते प्रधानमंत्री ट्रूडो के नाम एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लिखा, ‘आप मुझे वित्त मंत्री के तौर पर देखना नहीं चाहते. बेहतर यही है कि मैं ईमानदारी से मंत्रीमंडल से बाहर हो जाऊं.’ उनके इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ फाइनेंशियल पॉलिसीज को लेकर उनके मतभेद खुलकर सामने आ गए. इस पत्र की भाषा में ट्रूडो को पूरी तरह घेरा गया है. यदि आप डिटेल में यह पत्र देखना और पढ़ना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं-
See my letter to the Prime Minister below // Veuillez trouver ma lettre au Premier ministre ci-dessous pic.twitter.com/NMMMcXUh7A
— Chrystia Freeland (@cafreeland) December 16, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News