Public Opinion : 500 रुपए में नहीं होता इस महंगाई में गुजारा… मजदूरों के बारे में सोचें सरकार! बजट पर बोले दिहाड़ी मजदूर

0
17
Public Opinion : 500 रुपए में नहीं होता इस महंगाई में गुजारा… मजदूरों के बारे में सोचें सरकार! बजट पर बोले दिहाड़ी मजदूर

Last Updated:January 14, 2025, 16:40 ISTPublic Opinion : जहां एक तरफ दिहाड़ी मजदूर महंगाई से राहत चाहता है तो वहीं छोटे दुकानदार जीएसटी के गणित के बीच अपनी कमाई में इजाफा करना चाहते हैं. लोकल 18 अलग-अलग लोगों से यह समझने का प्रयास कर रहा है कि उनकी आम बजट…और पढ़ेंदेहरादून : 1 फरवरी में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 8 वीं बार बजट का पिटारा खोलेंगी. देशभर की तरह देहरादून में भी लोग बजट को लेकर उत्साहित हैं. खासतौर पर दिहाड़ी मजदूरों और छोटे दुकानदारों को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. लोकल 18 ने देहरादून के मज़दूरों और छोटे दुकानदारों से आगामी आम बजट को लेकर राय और मांग जानी.

विशाल यादव, एक दिहाड़ी मजदूर है. उन्होंने कहा कि गैस, दाल, सब्जी सब महंगा हो गया है. हमारी दिहाड़ी 500 रुपए है, जिसमें घर चलाना मुश्किल हो रहा है. सरकार को इस बजट में महंगाई कम करने और मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाने पर काम करना चाहिए. वहीं एक अन्य मजदूर इरफान का कहना है कि हमारे पास 500-600 रुपए में बच्चों की पढ़ाई और घर चलाने के अलावा कोई चारा नहीं है. बजट में मजदूर तबके के लिए खास ऐलान होना चाहिए. स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाना चाहिए.

जीएसटी में राहत और कर्ज आसान होरोशन लाल ने चिंता जताई, महंगाई इतनी ज्यादा है कि इलाज तक कराना मुश्किल हो गया है. सरसों का तेल, दालें, सब कुछ महंगा है. उम्मीद है कि बजट में राहत मिलेगी. मजदूरों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जानी चाहिए. स्थानीय दुकानदार दिनेश बिज्लवाण, का कहना है कि बजट आम आदमी की जरूरतों पर आधारित होना चाहिए. जीएसटी में सुधार जरूरी है. जरूरी चीजों पर जीएसटी की दरें कम होनी चाहिए.

महंगाई से कम हुआ मुनाफादिव्यांशु भट्ट ने सुझाव दिया कि दूध, चीनी, चायपत्ती जैसी डेली उपयोग की चीजों पर जीएसटी कम होना चाहिए. इससे लोगों को राहत मिलेगी और बाजार में खरीदारी बढ़ेगी. उम्मीद है कि आम लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर आम बजट पेश किया जाएगा. सब्जी विक्रेता राजू ने बताया कि मैं बिहार से उत्तराखंड आया, सोचा सब्जी बेचकर कमाई कर लूंगा. लेकिन महंगाई ने मुनाफा कम कर दिया. सब्जियों के दाम इतने बढ़ जाते हैं कि लोग खरीदते ही नहीं. सरकार को डेली कमाने वालों के लिए खास योजनाएं लानी चाहिए.

ये हैं मुख्य मांगे1. मजदूरों के लिए खास राहत: महंगाई पर लगाम और दिहाड़ी में बढ़ोतरी.2. जीएसटी में सुधार: जरूरी चीजों पर दरें कम हों.3. छोटे व्यापारियों के लिए कर्ज आसान: ताकि कारोबार में मदद मिल सके.4. स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार: सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधा.

आम बजट 2025 से देहरादून के मजदूर तबके और दुकानदारों को उम्मीद है कि यह बजट महंगाई से राहत दिलाने और रोजगार बढ़ाने की दिशा में कारगर साबित होगा.
Location :Dehradun,Dehradun,Uttarakhand First Published :January 14, 2025, 16:40 ISThomebusiness500 रुपए में नहीं होता इस महंगाई में गुजारा… मजदूरों के बारे में सोचें सरकार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here