Last Updated:May 20, 2025, 16:19 ISTMEIL Nuclear Power Project News : किसान के बेटे की कंपनी देश में पहली बार एक प्राइवेट कंपनी न्यूक्लियर प्रोजेक्ट पर काम करेगी. कंपनी को 12 हजार करोड़ का ऑर्डर है. यह कंपनी 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर रिएक्टर बन…और पढ़ेंमेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक मल्टी सेक्टर में काम करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है.
नई दिल्ली. देश में पहली बार एक प्राइवेट कंपनी न्यूक्लियर प्रोजेक्ट पर काम करेगी. कंपनी को हाल ही में 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने के लिए 12 हजार करोड़ का ऑर्डर है. यह पहला मौका है जब देश में किसी प्राइवेट कंपनी को न्यूक्लियर प्रोजेक्ट मिला है. इस कंपनी का नाम है मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) है. यह एक मल्टी सेक्टर में काम करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. एमईआईएल कंपनी के मालिक पामीरेड्डी पिची रेड्डी हैं. देश के अरबपति बिजनेसमैन में उनका शुमार हैं. किसान के बेटे पीपी रेड्डी हैदराबाद के रिहायसी इलाके में ‘डायमंड शेप’ वाले घर में रहते हैं.
पीपी रेड्डी ने महज 5 लाख रुपये की पूंजी के साथ कंपनी की शुरुआत की. शुरुआत में कंपनी छोटे-छोटे पाइप बनाती थी. धीरे-धीरे सड़कों के निर्माण में कंपनी जुट गई. 2004 में एमईआईएल को तब रफ्तार मिली जब वाईएस राजशेखर रेड्डी सरकार ने आंध प्रदेश में जलयाग्नम प्रोजेक्ट शुरू किया. इसमें कृष्णा और गोदावरी नदियों के बाढ़ के पानी को लिफ्ट करने, उपेक्षित क्षेत्रों में पानी पहुंचाना था. इस परियोजना के तहत कंपनी को 36,916 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला.
वीजा पर पाकिस्तानी महिला रहती है यूपी में, बेटे को खुफिया विभाग में मिली नौकरी, वजह उड़ा देगी होश
2006 में कंपनी का नाम बदला2006 में कंपनी का नाम मेघा इंजीनियरिंग इंटरप्राइजेज से बदलकर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर किया गया. एमईआईएल के नेटवर्क में 25 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं. कभी कंपनी के पास दो कर्मचारी थे और आज 50 हजार से ज्यादा एम्प्लायी हैं. कंपनी के पास 30 अरब डॉलर यानी 2.6 लाख करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो है. कंपनी का भारत, बांग्लादेश, जॉर्डन, तंजानिया समेत 20 से ज्यादा देशों में कारोबार है. कंपनी मुख्य रूप से सिंचाई, पेयजल, टेलीकॉम, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र में काम कर रही है.
दो दशक में ही 1000 करोड़ का कारोबारएमईआईएल की कामयाबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने एक दशक में ही 100 करोड़ का कारोबार हासिल कर लिया. 1000 करोड़ का कारोबार हासिल करने में कंपनी को सिर्फ दो दशक लगे. 2010 से 2018 के बीच कंपनी ने तेजी से नए राज्यों, नए सेक्टर और दूसरे देशों में एंट्री ली.
कंपनी के पास कई मेगा प्रोजेक्टकंपनी के पास कई मेगा प्रोजेक्ट हैं. कंपनी 11578 फीट की ऊंचाई पर एशिया की सबसे लंबी टनल भी बना रही है. कंपनी देशभर के 40 रोड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. इसके अलावा, नर्मदा-क्षिप्रा लिंक प्रोजेक्ट, वड़ोदरा कैनाल टॉप सोलर प्लांट और गायत्री पंप हाउस कालेश्वरम भी कंपनी के पास है. नर्मदा-क्षिप्रा लिंक प्रोजेक्ट के तहत इंदौर के 78 किलोमीटर दूर स्थित ओकांरेश्वर से नर्मदा नदी का पानी लिफ्ट करके उज्जैनी गांव में क्षिप्रा नदी में छोड़ा जा रहा है.
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकिसान के बेटे की कंपनी बनाएगी न्यूक्लियर रिएक्टर, पहली बार भारत में होगा ऐसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News