PM मोदी के ‘खासमखास का सपना,भारत में बने दुनिया को ‘कंट्रोल’ करने वाली जगह

spot_img

Must Read




हाइलाइट्स

सिलिकॉन वैली अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को में है. यह पूरी दुनिया में सूचना प्रौद्योगिकी का गढ है. पीयूष गोयल ऐसी टाउनशिप भारत में चाहते हैं.

नई दिल्ली. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की मशहूर सिलिकॉन वैली की तर्ज पर भारत में भी उद्यमियों एवं स्टार्टअप के लिए समर्पित एक टाउनशिप स्थापित करने का सुझाव दिया. सिलिकॉन वैली अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र का दक्षिणी हिस्सा है. यह पूरी दुनिया में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं नवीन प्रौद्योगिकी पर आधारित कंपनियों का गढ़ माना जाता है.

गोयल ने स्टार्टअप कंपनियों के लिए एक रजिस्ट्री मंच ‘भास्कर’ की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत को अपनी खुद की सिलिकॉन वैली बनाने के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे जाने की आकांक्षा रखनी चाहिए. हमें अपनी खुद की सिलिकॉन वैली बनाने के बारे में सोचना चाहिए. मैं जानता हूं कि बेंगलुरु भारत की सिलिकॉन वैली है. लेकिन मुझे लगता है कि अब एनआईसीडीसी के साथ मिलकर उद्यमियों, स्टार्टअप, नवाचारियों और नई खोज को समर्पित लोगों को पूरी तरह से समर्पित एक नई टाउनशिप बनाने के बारे में सोचने का वक्त आ गया है.’’

20 औद्योगिक टाउनशिप होंगे विकसित
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी) राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित कर रहा है जिसका लक्ष्य नए औद्योगिक शहरों को स्मार्ट शहर बनाना है. बिहार, गुजरात और आंध्र प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों में ऐसे 20 औद्योगिक टाउनशिप विकसित किए जाएंगे. इसके साथ ही गोयल ने स्टार्टअप कंपनियों से विभिन्न देशों में जाने वाले आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए भी कहा ताकि उन्हें बढ़िया अनुभव मिल सके.

क्‍या है ‘भास्‍कर’
भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री यानी भास्‍कर ऑनलाईन संवाद करने का एक मंच है. यह स्‍टार्टअप, निवेशक, सलाहकार, सेवा प्रदाता तथा नियामक निकायों सहित उद्यम‍शील पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर मुख्‍य हितधारकों को केंद्रीकृत और सुव्‍यवस्थित करने तथा सहयोग को बढाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

भास्‍कर स्‍टार्टअप्स को आपस में जुडने, सहयोग करने और एक-दूसरे से प्रतिस्‍पर्धा करने में सहायक होगा. भास्‍कर की लॉन्चिंग के अवसर पर उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्‍यापार विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने भी भास्‍कर को एक सुदृढ मंच बनाने के लिए सभी हितधारकों को अपना सुझाव देने का आग्रह किया. उन्‍होंने कहा कि इससे देश में स्‍टार्टअप गतिविधि को बढावा मिलेगा.

Tags: Business news, India economy, Piyush goyal





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -