भारत के सामने चाय कम पानी हैं पाक‍िस्‍तान के दोस्‍त देश, जानें रुपये के मुकाबले क‍ितनी मजबूत है इनकी मुद्रा

Must Read

Last Updated:May 17, 2025, 21:44 ISTतुर्की और अजरबैजान, दोनों देश पाक‍िस्‍तान के दोस्‍त हैं. आइए देखें कि इनकी मुद्राएं, यानी तुर्की लीरा और अजरबैजानी मनात, भारतीय रुपए के मुकाबले कैसी हैं, मजबूत या कमजोर?भारत की करेंसी क‍ितनी मजबूत हाइलाइट्सतुर्की लीरा की कीमत 2.21 रुपये है.अजरबैजानी मनात की कीमत 50.28 रुपये है.भारत तुर्की के साथ डील्स पर पुनर्विचार कर रहा है.नई द‍िल्‍ली. तुर्की और अजरबैजान ने दुनिया के सामने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है, क्योंकि चीन के साथ-साथ वे ही ऐसे देश थे जो भारत के साथ हाल ही में हुए संघर्ष में पाकिस्तान के साथ खुलकर खड़े थे. तुर्की ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों को घातक सोंगर ड्रोन की सप्‍लाई की, जिसका इस्तेमाल भारतीय शहरों और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए किया गया, वहीं अजरबैजान- जिसे अंकारा का उपग्रह राज्य माना जाता है, उसने भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर इस्लामाबाद के लिए अपना सपोर्ट द‍िखाया था.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान के नए-नए दोस्‍त शक्तिशाली भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने कहां खड़े हैं. बता दें क‍ि भारत दुनिया में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है? आइये देखें कि तुर्की और अजरबैजान की करेंसी, यानी तुर्की लीरा और अजरबैजानी मनात, भारतीय रुपए के मुकाबले कैसी हैं:

दुनिया का होने वाला है अंत? वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी – पृथ्वी पर कब समाप्त होगा जीवन

अजरबैजानी मनात के मुकाबले भारतीय रुपया

अजरबैजान की मुद्रा तुर्की लीरा और भारतीय रुपये से कहीं ज्‍यादा मज़बूत है. 1 अजरबैजानी मनात (AZN)की कीमत 50.28 रुपये के बराबर है. यानी 100 रुपये सिर्फ AZN 1.99 के बराबर हैं. हालांकि, यह देखते हुए कि अजरबैजान लगभग 1.02 करोड़ (लगभग एक भारतीय शहर के आकार के बराबर) की आबादी वाला एक छोटा देश है, इसकी मजबूत मुद्रा किसी भी तरह से दुनिया में इसकी आर्थिक स्थिति का संकेत नहीं है, खासकर जब भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था से इसकी तुलना की जाती है.

भारत पाक‍ बंटवारे के बाद एक साल तक RBI ने छापे थे पाकिस्तानी नोट? जानिए सच्‍चाई

तुर्की लीरा बनाम भारतीय रुपया

तुर्की लीरा (TRY) लीरा की आधिकारिक मुद्रा है और इसे अपने आप में एक मजबूत मुद्रा माना जाता है. लेटेस्‍ट एक्‍सचेंज दरों के अनुसार, 1 TRY 2.21 रुपये के बराबर है, जिसका अर्थ है कि 100 रुपये 45.28 TRY के बराबर हैं. भारत की आबादी और इसकी विशाल अर्थव्यवस्था के आकार को देखते हुए यह तुर्की के लिए कोई बड़ा लाभ नहीं है.

भारत तुर्की की कंपनियों के साथ किए गए सौदों का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है

इस बीच, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान के रुख के कारण इन दोनों देशों के साथ भारत के ब‍िजनेस और कूटनीतिक संबंधों पर भी असर हुआ है. इसे लेकर भारत अब कई मामलों पर अंकारा के साथ अपने भविष्य के जुड़ाव पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ऑटोमोबाइल से लेकर आईटी, मेट्रो रेल से लेकर सुरंगों तक के क्षेत्रों में तुर्की की कंपनियों के साथ किए गए डील्‍स पर भी दोबारा व‍िचार क‍िया जा रहा है. हो सकता है भारत इनके साथ अपनी डील खत्‍म कर दे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessजानें रुपये के मुकाबले क‍ितनी मजबूत है पाक‍िस्‍तान के दोस्‍त देशों की मुद्रा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -