Last Updated:May 21, 2025, 16:08 ISTमॉर्गन स्टेनली ने भारत की विकास दर अनुमान वित्त वर्ष 26 के लिए 6.2 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 के लिए 6.5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, एसबीआई ने Q4 में 6.4-6.5 प्रतिशत ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया है.मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि खाद्य महंगाई में कमी आएगी.हाइलाइट्समॉर्गन स्टेनली ने FY26 के लिए GDP वृद्धि दर 6.2% की.FY27 के लिए GDP वृद्धि दर 6.5% की उम्मीद.एसबीआई ने Q4 में 6.4-6.5% ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया.नई दिल्ली. ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बुधवार को भारत के विकास दर अनुमान को अपग्रेड कर वित्त वर्ष 26 के लिए 6.2 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 के लिए 6.5 प्रतिशत कर दिया. वित्तीय फर्म ने कहा कि बाहरी अनिश्चितता के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत होने के कारण देश तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है. इससे पहले मॉर्गन स्टेनली ने भारत की विकास दर वित्त वर्ष 26 के लिए 6.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 के लिए 6.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया था.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने नोट में कहा, “हमें उम्मीद है कि बाहरी कारकों से अनिश्चितता के बीच घरेलू मांग में मजबूती से विकास की रफ्तार तेज बनी रहेगी.” ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा, “मौद्रिक नीति में नरमी के जरिए नीतिगत समर्थन जारी रहेगा. साथ ही सरकार का पूंजीगत व्यय पर जोर जारी रहेगा.” मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, “शहरी मांग में सुधार होगा और ग्रामीण मांग पहले के मुकाबले मजबूत होगी. इससे उपभोग में सुधार हो सकता है.”
कम होगी महंगाई
मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि खाद्य महंगाई में कमी और मुख्य मुद्रास्फीति के सीमित दायरे में रहने के ट्रेंड के कारण हेडलाइन महंगाई दर नरम बनी रहेगी. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि 2025 में सामान्य से अधिक मानसून के कारण फसलों के सीजन को सपोर्ट मिलेगा. इससे खाद्य की कीमतों में नरमी जारी रहेगी. मॉर्गन स्टेनली ने अपने अनुमान में कहा कि महंगाई दर अगले कुछ महीनों में 4 प्रतिशत से कम रहेगी और वित्त वर्ष 26 में औसत महंगाई दर 4 प्रतिशत रह सकती है. वित्त वर्ष 27 में यह 4.1 प्रतिशत रह सकती है.
नोट में आगे कहा गया कि ग्रोथ आउटलुक के लिए जोखिम संतुलित बना हुआ है. क्रॉस-कंट्री ट्रेड डील के कारण आउटलुक में सुधार हो रहा है. अमेरिका की विकास दर में तेजी और ट्रेड एवं उससे टैरिफ से अनिश्चितता के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट और पूंजीगत व्यय साइकिल में सुधार होगा.
Q4 में ग्रोथ रेट रहेगी 6.4-6.5 फीसदी : एसबीआई
एसबीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक उथल-पुथल और मौसमी प्रभावों के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था काफी हद तक मजबूत बनी हुई है और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.4-6.5 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है.एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर डॉ. सौम्य कांति घोष ने कहा, “हमारे ‘नाउकास्टिंग मॉडल’ के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर 6.4-6.5 प्रतिशत के आसपास आनी चाहिए.”
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessEconomy : इस ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म ने भी माना भारत का लोहा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News