नई दिल्ली. साल 2024 बीमा सेक्टर के लिए अच्छा रहा. खासतौर से माइक्रोइंश्योरेंस सेग्मेंट में रिकॉर्ड उछाल देखा गया है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपेंट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की एनुअल रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह बताया गया कि लाइफ इंश्योरेंस के माइक्रोइंश्योरेंस सेग्मेंट में न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) पहली बार 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गया. बता दें कि माइक्रोइंश्योरेंस के तहत सस्ते और किफायती बीमा प्लान आते हैं और इन्हें खासतौर से कम आय वाले लोगों और परिवारों के लिए डिजाइन किया गया है.
साल 2024 फाइनेंशियल ईयर के दौरान कुल NPB बढ़कर 10,860.39 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 23 में 8,792.8 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 23.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
पर्सनल एनबीपी घटा, ग्रुप एनबीपी बढ़ारिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंडिविजुअल एनबीपी में साल-दर-साल (Y-o-Y) 23.78 प्रतिशत की दर से कमी आई है. ये घटकर 152.57 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं दूसरी ओर ग्रुप एनबीपी में साल-दर-साल 24.61 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. ग्रुप एनबीपी बढ़कर 10,707.82 करोड़ रुपये हो गया है. इसका अभिप्राय यह है कि लोग पर्सनली कम बीमा इंश्योरेंस खरीद रहे हैं, जबकि ग्रुप्स या कंपनियां कम आय वालों के लिए बीमा पॉलिसी ले रही हैं.
प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों ने मारी बाजीइंश्योरेंस सेक्टर में निजी कंपनियों ने बाजी मारी है. निजी जीवन बीमा कंपनियों ने 10,708.4 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया. जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का योगदान लगभग 152 करोड़ रुपये ही रहा.
ज्यादा प्लान होने के बावजूद LIC रह गई पीछेनिजी बीमा कंपनियों ने 469 प्लान्स के दम पर 10,690.73 करोड़ रुपये का ग्रुप प्रीमियम जुटाए हैं. वहीं LIC के पास 4,993 प्लान्स होने के बावजूद वह 17.09 करोड़ रुपये का ही ग्रुप प्रीमियम जुटा पाई.
माइक्रो इंश्योरेंस के तहत 178.39 मिलियन लोगों को कवर किया गया. वित्त वर्ष 24 के अंत में माइक्रो इंश्योरेंस एजेंटों की संख्या 102,000 थी, जिनमें से 19,166 सार्वजनिक क्षेत्र के और बाकी निजी बीमा कंपनियों के थे.
माइक्रो इंश्योरेंस कम आय वाले लोगों को वित्तीय नुकसान से निपटने में मदद करने के लिए किफायती प्रोडक्ट देता है. इसलिए इसकी मांग में लगातार इजाफा हो रहा है.
Tags: Health Insurance, Insurance Policy, Insurance scheme, Life InsuranceFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:08 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News