Tariff Effect : अब होगा रक्‍तपात… अमेरिका के साथ दुनिया को भी डुबोएंगे ट्रंप

0
9
Tariff Effect : अब होगा रक्‍तपात… अमेरिका के साथ दुनिया को भी डुबोएंगे ट्रंप

Last Updated:April 05, 2025, 09:55 ISTTariff Effect : डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति से वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ी है. जेपी मॉर्गन के चीफ इकोनॉमिस्ट ब्रूस कासमैन ने इसे आर्थिक ‘रक्तपात’ का आगाज बताया है.अमेरिका की नीतियां अब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा बनी हुई हैं.हाइलाइट्सजेपी मॉर्गन ने ट्रंप की टैरिफ नीति को आर्थिक ‘रक्तपात’ बताया.वैश्विक मंदी की आशंका 40% से बढ़कर 60% तक पहुंची.टैरिफ से व्यापार और उपभोक्ताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.नई दिल्‍ली. डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति ने दुनिया की आर्थिक ‘नसों’ में डर भर दिया है. जहां दुनिया भर की टॉप फाइनेंशियल एजेंसियां टैरिफ के खतरे को ‘आर्थिक तूफान’ मान रही हैं, वहीं ट्रंप इसे अब भी ‘अमेरिका फर्स्ट’ विज़न का हिस्सा बता रहे हैं. गोलडमैन सॉक्‍स और मूडीज के बाद अब दिग्‍गज फाइनेंशियल फर्म्‍स जेपी मॉर्गन ने भी टैरिफ से दुनिया के मंदी में जाने की आशंका जता दी है. जेपी मॉर्गन ने तो इसे आर्थिक ‘रक्तपात’ का आगाज बता तक बता दिया है. ट्रंप के टैरिफ का असर जितना अनुमान था, उससे कहीं ज्यादा भयावह साबित हो सकता है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन के चीफ इकोनॉमिस्ट ब्रूस कासमैन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि टैरिफ के बाद 2025 में वैश्विक मंदी की आशंका 40% से बढ़कर 60% तक पहुंच गई है. कासमैन ने अपने रिपोर्ट का नाम “There Will Be Blood”, यानी ‘अब खून बहेगा’ रखा है. उनका कहना है कि टैरिफ से न केवल व्यापार में प्रतिशोध देखने को मिलेगा, बल्कि इससे अमेरिका की कारोबारी भावनाएं कमजोर होंगी और वैश्विक सप्लाई चेन पर भी गहरा असर पड़ेगा. ब्रूस कासमैन ने कहा कि अमेरिका की नीतियां अब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा बनी हुई हैं. यदि यही नीतियां जारी रहीं, तो अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भी आर्थिक संकट की चपेट में आ सकती है.

व्यापार और उपभोक्ताओं पर प्रभावकासमैन की रिपोर्ट में इन टैरिफ्स को कर वृद्धि के समान बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इनसे अमेरिका में आयातित सामानों पर लगने वाला कुल टैक्स रेट 22 प्रतिशत अंक तक बढ़ गया है, जिससे यह लगभग 24% तक पहुंच गया है. इसका सीधा असर बिजनेस कॉस्ट और कंज्यूमर प्राइसिंग पर पड़ेगा. कंपनियों के लिए लागत बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे, जिससे खर्च और निवेश में कमी आ सकती है और अर्थव्यवस्था में सिकुड़न आ सकती है.

ट्रंप ने अधिकतर अमेरिकी आयातों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. वहीं कुछ देशों पर इससे भी ज्यादा दरें लागू की हैं. भारत पर 26% वियतनाम पर 46%, चीन पर 34%  यूरोपीय संघ पर 20% और जापान पर 24% टैरिफ लगाया है.  ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये टैरिफ अनुचित व्यापार नीतियों को जवाब देने के लिए लगाए गए हैं. व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने ट्रंप की नीति का बचाव करते हुए तर्क दिया कि टैरिफ अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग के रिवाइवल के लिए जरूरी है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका केवल विदेशी में बने पार्ट्स को असेंबल करने तक सीमित नहीं रह सकता है. हमें एक मैन्युफैक्चरिंग सुपरपावर बनना होगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 09:55 ISThomebusinessTariff Effect : अब होगा रक्‍तपात… अमेरिका के साथ दुनिया को भी डुबोएंगे ट्रंप

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here