ट्रंप टैरिफ के बाद एक और निराश करने वाली खबर, खराब आया PMI डाटा

0
8
ट्रंप टैरिफ के बाद एक और निराश करने वाली खबर, खराब आया PMI डाटा

Last Updated:April 04, 2025, 12:48 ISTIndia’s Services Sector Growth: भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर मार्च 2025 में 58.5 रही जो पिछले महीने से थोड़ा कम है. मार्च में सेवा अर्थव्यवस्था में भर्तियों की गतिविधि में कमी आई है.सांकेतिक तस्वीरहाइलाइट्सभारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर मार्च में 58.5 रही.मार्च में तैयार माल शुल्क पर महंगाई साढ़े 3 साल के निचले स्तर पर.पिछले महीने सर्विसेज में भर्तियों की गतिविधि में कमी आई.नई दिल्ली. शेयर बाजार की गिरावट और ट्रंप के टैरिफ टेरर के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और निराश करने वाली खबर आई है. दरअसल, भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि, उत्पादन व बिक्री में मामूली गिरावट से, मार्च में थोड़ी धीमी रही. एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक फरवरी के 59.0 से घटकर मार्च में 58.5 पर आ गया. क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम का आशय संकुचन से होता है.

एचएसबीसी के भारत के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, ‘‘ भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर मार्च 2025 में 58.5 रही जो पिछले महीने से थोड़ा कम है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग काफी हद तक उत्साहजनक रही, हालांकि यह पिछले महीने की तुलना में क्रमिक रूप से कम रही.’’

महंगाई 3 साल के निचले स्तर पर

कीमत के मोर्चे पर, मार्च में तैयार माल शुल्क पर मुद्रास्फीति साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर आ गई. सर्वेक्षण प्रतिभागियों में से केवल एक प्रतिशत ने फरवरी की तुलना में अधिक औसत शुल्क की सूचना दी, जबकि शेष कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं होने का संकेत दिया. उपभोक्ता सेवा कंपनियां मार्च में सबसे अधिक उत्साहित रहीं, उसके बाद वित्त एवं बीमा, रियल एस्टेट एवं व्यावसायिक सेवाएं तथा परिवहन, सूचना एवं संचार का स्थान रहा.

सर्वेक्षण के अनुसार मार्च में सेवा अर्थव्यवस्था में भर्तियों की गतिविधि में कमी आई. इस बीच, भारतीय निजी क्षेत्र की गतिविधियां मार्च में मजबूती से बढ़ती रहीं, क्योंकि कंपनियों ने नए ऑर्डर में और वृद्धि का स्वागत किया.

एचएसबीसी इंडिया कम्पोजिट आउटपुट सूचकांक फरवरी के 58.8 से मार्च में सात महीने के उच्च स्तर 59.5 पर पहुंच गया. समग्र पीएमआई सूचकांक तुलनीय विनिर्माण व सेवा पीएमआई सूचकांकों का भारित औसत है.

एचएसबीसी इंडिया सेवा पीएमआई को एसएंडपी ग्लोबल ने करीब 400 सेवा क्षेत्र की कंपनियों के समूह को भेजे गए सवालों के जवाबों के आधार पर तैयार किया है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 12:48 ISThomebusinessट्रंप टैरिफ के बाद एक और निराश करने वाली खबर, खराब आया PMI डाटा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here