एडीबी के बाद अब इस रेटिंग एजेंसी ने भी घटाया जीडीपी ग्रोथ अनुमान

Must Read

नई दिल्ली. कॉरपोरेट लाभप्रदता में गिरावट, सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में कमी और शहरी खपत में सुस्ती के कारण CARE रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि अनुमान को घटाकर 6.5% कर दिया है. पहले केयर रेटिंग्‍स ने जीडीपी के 6.8% फीसदी की दर से बढने का अनुमान जताया था. एक वर्चुअल वेबिनार में केयर रेटिंग्स ने कहा कि यह संशोधन दूसरी तिमाही में धीमी जीडीपी वृद्धि, कॉरपोरेट लाभप्रदता में गहरी गिरावट, पहली छमाही में सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में कमी और शहरी खपत में नरमी को दर्शाता है.

केयर रेटिंग्‍स का कहना है कि यह मंदी अस्थायी है और वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में GDP वृद्धि में तेजी आने की संभावना है. सरकार के पूंजीगत व्यय में वृद्धि और कृषि उत्पादन में सुधार ग्रामीण खपत को मजबूत करेगा. इससे वित्‍त वर्ष 2026 में जीडपी वृद्धि 6.7% तक पहुंच सकती है.

निजी निवेश में होगा सुधार केयर रेटिंग्स के मुख्य रेटिंग अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा, “FY25 की पहली छमाही में भारत के कॉरपोरेट क्षेत्र में सतर्क आशावाद दिखा है. हालांकि, 2025 में निजी निवेश में सुधार की संभावना है, जो मौद्रिक नीति में नरमी से प्रेरित होगा.” केयर रेटिंग्स ने कहा कि मजबूत खरीफ फसल और अनुकूल रबी बुवाई के कारण वित्‍त वर्ष 2025 में खाद्य महंगाई में कमी आएगी. महंगाई दर 4.8% रहने का अनुमान है. इसके साथ ही, 2025 में रेपो रेट में 50-75 आधार अंकों की कटौती की संभावना जताई गई है.

सरकारी वित्त पर, एजेंसी ने कहा कि कमजोर कॉरपोरेट टैक्स संग्रह को आयकर संग्रह से संतुलित किया जाएगा. हालांकि, केंद्र का पूंजीगत व्यय लक्ष्य से ₹1.5 लाख करोड़ कम रह सकता है, और राजकोषीय घाटा GDP का 4.8% रहने का अनुमान है. Q2FY25 में GDP वृद्धि 5.4% रही, जो पिछले तिमाही के 6.7% के मुकाबले सात तिमाही के निचले स्तर पर है. विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के बढ़ते व्यय और कृषि क्षेत्र में सुधार से दूसरी छमाही में स्थिति बेहतर होगी.

ADB ने भी घटाया अनुमानएशियाई विकास बैंक (ADB) ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के जीडपी वृद्धि का अनुमान 7% से घटाकर 6.5% कर दिया. एडीबी ने इसका कारण औद्योगिक उत्पादन में कमजोरी, असुरक्षित व्यक्तिगत ऋणों में गिरावट और उच्च खाद्य कीमतों को बताया है.
Tags: Business news, GDP growth, India GDPFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:39 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -