Last Updated:April 26, 2025, 16:38 ISTकेंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर निरंतर बातचीत जारी है.न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 8 जुलाई तक रोक लगी है. भारत समेत कई देशों को यूएस ने यह राहत दी है. इस बीच मोदी सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर निरंतर बातचीत जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि इसका पहल चरण पर इस साल अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा. जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के एक कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रसाद ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच लगातार संवाद और संचार होता रहता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पिछली बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार समझौते की औपचारिकताएं और तौर-तरीके तय कर लिए गए हैं और सितंबर तक, आप हमारे कार्यक्रम और नीतियों का पहला हिस्सा देखेंगे.”
सरकार ने मांगे अप्रवासी नागरिकों से सुझाव
इस कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों, बैंकिंग, वित्त और कॉरपोरेट क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति में अपने संबोधन में जितिन प्रसाद ने प्रवासी समुदाय से आग्रह किया कि वे इस बारे में सुझाव दें कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते में किन मुद्दों को उठाया जाना चाहिए, ताकि उन पर ध्यान दिया जा सके.
उन्होंने कहा, “समुदाय को भी अमेरिकी सरकार को अपने सुझाव देने चाहिए, ताकि जब दोनों सरकारें बात करें, तो आपके सुझावों को प्राथमिकता दी जाए. हम उन विचारों और सुझावों के लिए खुले हैं. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि चीजें बहुत सकारात्मक दिख रही हैं. आप बहुत सकारात्मक परिणाम सुनेंगे.”
प्रसाद ने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका और भारत के बीच बातचीत विभिन्न स्तरों पर हो रही है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से हुई है. वर्तमान में वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव वाशिंगटन में हैं और द्विपक्षीय व्यापार समझौते और इसके तौर-तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श बुधवार को वाशिंगटन में शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य मुद्दों को सुलझाना और वार्ता को गति देना है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 26, 2025, 16:38 ISThomebusinessभारत-अमेरिका में कब तक होगी ट्रेड डील, कहां तक पहुंची बात, जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News