बिना पूछे, बिना बताए US ने लगाया टैक्स, अब हमारी बारी… सेब, बादाम, नाशपाती समेत 29 प्रोडक्ट लिस्ट में

Must Read

Last Updated:May 13, 2025, 11:38 ISTअमेरिका ने बिना पूछे, बिना बताए भारत के स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ लगा दिया है. ऐसे में भारत ने भी 29 अमेरिकी उत्पादों की लिस्ट बनाई है, जिन पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव विश्व व्यापार संगठन (WTO) में रखा है.हाइलाइट्सभारत ने 29 अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा.सेब, बादाम, नाशपाती समेत 29 प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनाई गई.भारत ने WTO में अमेरिका के टैरिफ का विरोध किया.फिलहाल अमेरिका ने सबसे सिर में दर्द करते रखा हुआ है. पहले सभी देशों पर टैरिफ थोपा, फिर उसे 90 दिनों के लिए टाल दिया. चीन पर भारी-भरकम टैक्स लगाए, लेकिन अब उससे बातचीत कर रहा है. देखने में लगता है कि वह भारत के साथ बहुत अच्छा बरताव कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. अमेरिका ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के विरुद्ध जाकर भारत से वहां जाने वाले स्टील पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% टैरिफ लगा दिया है, जबकि अभी तक टैरिफ पर दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर कोई डील फाइनल नहीं हुई है. अब भारत ने भी अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देने का प्लान बनाया है. बताय जा रहा है कि भारत ने विश्व व्यापार संगठन में अमेरिका से आने वाले 29 उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है.

भारत ने जिन 29 प्रोडक्ट्स पर एक्सट्रा टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है, उनमें सेब, बादाम, नाशपाती, एंटी-फ्रीजिंग उत्पाद, बोरिक एसिड, और लोहे-स्टील से बने कुछ सामान शामिल हैं. अमेरिका का टैरिफ लगाने पर कहा है कि ये टैरिफ उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ज़रूरी हैं, लेकिन भारत का मानना है कि ये टैरिफ डब्ल्यूटीओ के नियमों के खिलाफ हैं. भारत का कहना है कि अमेरिका के इस कदम से भारत से 7.6 अरब डॉलर के आयात प्रभावित होंगे, जिससे भारत को 1.91 अरब डॉलर का नुकसान होगा.

व्यापारिक संतुलन बनाने की कोशिशइसी संभावित नुकसान के मद्देनजर भारत ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर अमेरिका से आने वाले कुछ उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया है. यह एक तरह से व्यापारिक संतुलन बनाने की कोशिश है. भारत ने डब्ल्यूटीओ को बताया कि वह इन टैरिफ्स को 30 दिन बाद लागू कर सकता है, और अगर ज़रूरत पड़ी तो वह इन उत्पादों की सूची या टैरिफ की दरों में बदलाव भी कर सकता है. भारत का कहना है कि अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के नियमों का पालन नहीं किया, क्योंकि उसने इन टैरिफों को लगाने से पहले डब्ल्यूटीओ को जानकारी नहीं दी, और न ही भारत के साथ इस पर चर्चा की.

भारत के पास भी टैरिफ लगाने का अधिकारभारत का मानना है कि अमेरिका के ये कदम WTO के व्यापार नियमों (GATT 1994 और AoS समझौते) के खिलाफ हैं. इसलिए भारत अब अमेरिका से आने वाले कुछ उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, ताकि व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई हो सके. भारत ने WTO को कहा है कि वह यह टैक्स लगाने का अधिकार रखता है और जरूरत पड़ने पर भविष्य में इन नियमों में बदलाव या विस्तार कर सकता है.

भारत का यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारत और कई अन्य देशों (चीन को छोड़कर) पर 10 परसेंट का अतिरिक्त टैक्स लगा दिया है. हालांकि भारत के लिए 26 परसेंट तक का और ज्यादा टैक्स लगाने की योजना अभी 9 जुलाई तक होल्ड पर है.

दूसरी तरफ, भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने के टारगेट पर काम कर रहे हैं. इस मुद्दे पर भारत के व्यापार अधिकारी जल्द ही अमेरिका जाकर बातचीत करने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत के नए प्रस्ताव पर अमेरिका की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessबिना बताए US ने लगाया टैक्स, अब हमारी बारी… 29 प्रोडक्ट लिस्ट में

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -