वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की नजर में भारत है स्टार्टअप्स का वैश्विक केंद्र

Must Read

Last Updated:January 20, 2025, 15:58 ISTवर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का कहना है कि भारत का विकास के ऐसे मॉडल को अपनाना और बढ़ावा देना, जहां तकनीक बाधा नहीं बल्कि पुल का काम करती है.
जैसे-जैसे C4IR इंडिया का विस्तार हो रहा है, यह अब AI, क्लाइमेट टेक और स्पेस टेक जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.नई दिल्ली. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक और स्टार्टअप्स और डिजिटल नवाचार का वैश्विक केंद्र बनकर उभरा है, यह बात सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की एक रिपोर्ट में कही गई. यह रिपोर्ट सेंटर फॉर द फोर्थ इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन (C4IR) इंडिया द्वारा जारी की गई, जो भारत में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का संपर्क कार्यालय है.

रिपोर्ट के अनुसार, “भारत का विकास के ऐसे मॉडल को अपनाना और बढ़ावा देना, जहां तकनीक बाधा नहीं बल्कि पुल का काम करती है, अत्यंत महत्वपूर्ण है और फोरम को गर्व है कि वह एक अधिक मानव-केंद्रित, पर्यावरण-मित्र और मजबूत भविष्य को आकार देने में भारत का साझेदार है.”

2018 में हुई थी C4IR इंडिया की शुरुआतC4IR इंडिया की शुरुआत अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य भारत में उभरती तकनीकों को अपनाने और जिम्मेदार तरीके से लागू करने को बढ़ावा देना है. यह केंद्र वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और नीति आयोग के बीच सहयोग का परिणाम है और यह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा है, जो चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए केंद्रों का नेटवर्क है.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रबंध निदेशक जेरेमी जर्गेंस ने कहा, “पिछले छह वर्षों में, C4IR इंडिया बहु-हितधारक सहयोग के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है और 1.25 मिलियन नागरिकों के जीवन को बेहतर आजीविका और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच के माध्यम से सुधार किया है,” केंद्र ने कृषि, स्वास्थ्य और विमानन में चौथी औद्योगिक क्रांति की तकनीकों को बढ़ावा दिया है, जो परिवर्तनकारी प्रगति के लिए एक मानक स्थापित कर रहा है.

C4IR इंडिया का हो रहा है विस्तार 

जर्गेंस ने  कहा कि जैसे-जैसे C4IR इंडिया का विस्तार हो रहा है, यह अब AI, क्लाइमेट टेक और स्पेस टेक जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिनमें समाज के लिए स्थायी मूल्य सृजन की रोमांचक संभावनाएं हैं. C4IR इंडिया का लक्ष्य अपने प्रमुख पहलों और आगामी परियोजनाओं को बढ़ाकर 10 मिलियन नागरिकों तक पहुंचना है. इनमें ‘AI for India 2030’ पहल शामिल है, जिसका उद्देश्य समाज के लाभ के लिए AI की क्षमता को खोलना है; ‘स्पेस इकोनॉमी’ पहल, जिसका उद्देश्य भारत को अंतरिक्ष तकनीकों में एक नेता के रूप में स्थापित करना है; और ‘क्लाइमेट टेक्नोलॉजी’ कार्यक्रम, जो जलवायु-स्मार्ट शहरी केंद्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा.

MeitY के सचिव एस कृष्णन के अनुसार, “हमारी साझेदारी सेंटर फॉर द फोर्थ इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन इंडिया के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, स्मार्ट सिटी और कृषि में चौथी औद्योगिक क्रांति की तकनीकों का लाभ उठाने के लिए एक बहु-हितधारक समुदाय के विकास पर केंद्रित है. ‘AI for India 2030’ MeitY के साथ साझेदारी में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उद्योग और स्टार्टअप्स के हितधारकों को सरकार के साथ साझेदारी करने में सक्षम बनाती है ताकि AI की क्षमता को साकार किया जा सके.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 15:58 ISThomebusinessवर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की नजर में भारत है स्टार्टअप्स का वैश्विक केंद्र

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -