Agency:News18HindiLast Updated:February 10, 2025, 11:21 ISTIMF के आंकड़ों के अनुसार भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है. भारत की जीडीपी 2025 में 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो साल 2020 में 2.7 ट्रिलियन डॉलर थी.भारत की जीडीपी में 60 फीसदी के हिसाब से इजाफा हुआ है. हाइलाइट्सभारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना.भारत की जीडीपी 2025 में 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान.भारत की जीडीपी ग्रोथ 60% रही पिछले 5 सालों में.नई दिल्ली: इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) ने अपना लेटेस्ट डेटा जारी किया है, जिसे देखकर आपका सीना चौड़ा हो जाएगा. दरअसल आईएमएफ ने दुनिया की टॉप 10 अर्थव्यस्था (world top 10 economies 2025) को लेकर साल 2025 की रिपोर्ट जारी की है. इससे पहले कि आपको ये बताएं कि इस रिपोर्ट में क्या सामने आया है, आप ये ध्यान रखें कि ये डेटा GDP ग्रोथ रेट और डेट-टू-जीडीपी रेशियो के आधार पर जारी किया गया है. इससे ये पता चलता है कि दुनियाभर के देशों की आर्थिक सेहत कैसी है.
IMF के डेटा के अनुसार अमेरिका अब भी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन भारत और ब्राजील ने सबसे तेज ग्रोथ रेट रिकॉर्ड किया है. प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में, इन दोनों देशों ने पिछले पांच साल में सबसे अधिक ग्रोथ परसेंटेज दर्ज किया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीन का कर्ज बढ़ा है, जबकि कनाडा, जर्मनी और इटली ने अपना कर्ज कम करने में सफलता पाई है. वहीं, जापान की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखी गई है. यह एनालिसिस 2020 से 2025 तक के आंकड़ों पर आधारित है.
यह भी पढ़ें : Paris AI Summit 2025: AI पर रोडमैप तैयार करने को जुट रहे 100 से अधिक देश, फ्रांस और भारत कर रहे मेजबानी
भारत की GDP ग्रोथ 60 फीसदीIMF के आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले 5 साल में 60 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ हासिल है और इसके साथ ही भारत दुनिया में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली अर्थिव्यवस्था बन गया है. आईएमएफ ने भारत के बारे में जो अनुमान लगाया है, उसके अनुसार साल 2025 में इसकी जीडीपी 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो साल 2020 में 2.7 ट्रिलियन डॉलर थी. अगर आप इसका प्रतिशत निकालें तो यह साल 2020 से 60 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है. वहीं डेट टू जीडीपी रेशियो 88 प्रतिशत से घटकर 83 प्रतिशत हो गया है.
दूसरी ओर ब्राजील की GDP साल 2025 में 2.3 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद है. जो साल 2020 में $1.5 ट्रिलियन थी. यानी 56% का इजाफा देखा जा सकता है. ब्राजील का डेट टू जीडीपी रेशियो 96% से 92% हो गया है.
अमेरिका और चीन की ग्रोथ कितनीIMF डेटा के अनुसार अमेरिकी GDP साल 2025 में 30.3 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद है. साल 2020 में ये 21.4 ट्रिलियन डॉलर थी. यानी पिछल पांच साल में 42 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.इस दौरान अमेरिका का डेट टू जीडीपी रेशियो 132 फीसदी से घटकर 124 प्रतिशत हो गया है. चीन की जीडीपी 19.5 ट्रिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो साल 2020 में $14.9 ट्रिलियन डॉलर थी. पांच साल में चीन की अर्थव्यवस्था में 31% का इजाफा देखा गया है.चीन का डेट टू GDP रेशियो घटने की बजाय बढ़ा है. ये 70% से बढ़कर 94% हो गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 11:20 ISThomebusinessअमेरिका और चीन से इस मामले भारत निकल गया बहुत आगे, डेटा देखकर होगा गर्व
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News