नई दिल्ली. पाकिस्तान, भारत से सैन्य ताकत के साथ-साथ आर्थिक शक्ति में भी बहुत पीछे है. भारत का रक्षा बजट, पाकिस्तान से करीब 9 गुना ज्यादा है तो इकोनॉमी दस गुना बड़ी है. मनीकंट्रोल की एक खास रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार पाकिस्तान से 10 गुना था, जबकि प्रति व्यक्ति आय पड़ोसी देश से दोगुना रही. वैल्यू के लिहाज से भारत की अर्थव्यवस्था अपने विशाल आकार के कारण, हमेशा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से बड़ी रही है. हैरानी की बात है कि देशों की आर्थिक तरक्की में यह फर्क 25 वर्ष पहले ही शुरू हुआ, जहां से भारत ने ऐसी उड़ान भरी कि पाकिस्तान कोसों पीछे रह गया. यह वह वक्त था जब भारत और पाकिस्तान ने 1999 में करगिल की जंग लड़ी.
1975 में भारत की अर्थव्यवस्था 98 बिलियन डॉलर थी, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से लगभग नौ गुना बड़ी थी. लेकिन, पाकिस्तान ने बाद के वर्षों में इस अंतर को कम कर दिया, और 2000 में भारत की जीडीपी 469 बिलियन डॉलर के एक चौथाई तक पहुंच गई.
2000 के बाद तेजी से बदली तस्वीर
विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 2000 के बाद ही भारत फिर से पाकिस्तान से अलग हो गया. क्योंकि, 2004 में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 5.6 गुना, 2009 में 7.2 गुना तथा 2019 में 8.8 गुना हो गया. हालांकि, प्रति व्यक्ति के हिसाब से तस्वीर थोड़ी अलग रही. क्योंकि, परचेसिंग पावर पारीटी (PPP) के हिसाब से पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय 1993 में भारत से 50 प्रतिशत ज़्यादा थी, लेकिन 2007 तक भारत भी उसके बराबर आ गया. 2023 में पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय 5,439 पीपीपी डॉलर रही, जो भारत की लगभग आधी थी.
1991 में हुए आर्थिक सुधारों और उसके बाद के वर्षों में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भारत की अर्थव्यवस्था को तेज़ी से बढ़ने में मदद मिली है. उदाहरण के लिए, 1992 तक भारत का निर्यात पाकिस्तान के निर्यात से तीन गुना था, लेकिन 2003 तक यह 6.6 गुना और 2023 तक 22 गुना हो गया. 2023 में भारत का समग्र व्यापार, निर्यात और आयात पाकिस्तान से 17 गुना अधिक था.
अब भारत आर्थिक ताकत के लिहाज से जिस मुकाम पर है उसे हासिल करने में पाकिस्तान को सालों लग जाएंगे. फिलहाल, बराबरी की छोड़िये पाकिस्तान नकदी संकट और महंगाई से बुरी तरह जूझ रहा है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News