कीमत चाहें जो हो, नहीं खत्म होगी सोने की दीवानगी! बना दिया खरीदारी का रिकॉर्ड

spot_img

Must Read




नई दिल्ली. सीमा शुल्क में भारी कटौती और त्योहारों के कारण मांग बढ़ने से अगस्त में सोने का आयात दोगुने से अधिक होकर 10.06 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले की समान अवधि में सोने का आयात 4.93 अरब डॉलर रहा था. कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने गोल्ड इंपोर्ट के इस रिकॉर्ड स्तर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सोने पर सीमा शुल्क दरों में भारी कटौती की गई है ताकि सोने की तस्करी और अन्य गतिविधियों में कमी आ सके.

बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह वह समय है जब जौहरी त्योहारों के मौसम में बिक्री के लिए अपने माल का स्टॉक करना शुरू करते हैं.” वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में सरकार ने शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की थी. भारत का गोल्ड इंपोर्ट चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 अरब डॉलर रह गया. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में देश का गोल्ड इंपोर्ट 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया था.

कहां से होता है सबसे ज्यादा आयात
भारत सोने का सर्वाधिक आयात स्विट्जरलैंड से करता है जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 16 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है. देश के कुल आयात में इस कीमती धातु का हिस्सा पांच प्रतिशत से अधिक है.

व्यापार घाटा बढ़ा
सोने के आयात में उछाल ने देश के व्यापार घाटे (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) को अगस्त में बढ़ाकर 29.65 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया. भारत चीन के बाद दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. यह आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है.

FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 20:37 IST





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -