Last Updated:February 28, 2025, 13:22 ISTGDP growth rate :भारत की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी डेटा आज घोषित होगी. पिछली तिमाही में 5.4% की मंदी के बाद, 6.3% विकास दर की उम्मीद है. सरकारी खर्च और ग्रामीण मांग में वृद्धि मुख्य कारण हैं. आरबीआई की रेपो रेट …और पढ़ेंफाइल फोटोहाइलाइट्सभारत की तीसरी तिमाही जीडीपी डेटा आज घोषित होगी.पिछली तिमाही में जीडीपी विकास दर 5.4% रही.इस बार 6.3% विकास दर की उम्मीद है.GDP growth rate : भारत की तीसरी तिमाही (Q3) की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का डेटा आज घोषित होने वाला है. यह डेटा भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत को मापने का एक महत्वपूर्ण पैमाना है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) आज शाम 4 बजे FY2024-25 के साथ-साथ Q3 जीडीपी के आंकड़े जारी करेगा. पिछली तिमाही में मंदी के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद है. यह डेटा सरकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगा.
जीडीपी के आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति को दर्शाएंगे. पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत की जीडीपी विकास दर 5.4% रही, जो पिछले सात तिमाहियों में सबसे कम थी. शहरी मांग में कमी और सरकारी खर्च में देरी को इस मंदी का मुख्य कारण माना गया. इस बार 6.3% विकास दर की उम्मीद है.
सरकार यह डेटा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी. साथ ही, सरकार के सोशल मीडिया हैंडल जैसे PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) पर भी अपडेट्स शेयर किए जाएंगे. Moneycontrol जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव ब्लॉग के माध्यम से सभी प्रमुख अपडेट्स, विश्लेषण और जानकारी उपलब्ध होगी.
निवेशक आज के जीडीपी डेटा पर गहरी नजर रखेंगे, क्योंकि मंदी, कमजोर कमाई और टैरिफ (आयात शुल्क) से जुड़ी चिंताएं बनी हुई हैं. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 6.3% की तेज गति से बढ़ सकती है. सरकारी पूंजीगत व्यय (Capex) और ग्रामीण खर्च में वृद्धि को इस विकास का मुख्य कारण माना जा रहा है.
1 फरवरी को, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 में आयकर में राहत की घोषणा की थी. इसके बाद, आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट (वह ब्याज दर जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है) में कटौती की, जिससे अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ी और विकास को गति मिली.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 13:22 ISThomebusinessGDP growth: विकास का मीटर आज देगा रीडिंग,पता चलेगा किस स्पीड से दौड़ा देश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News