Last Updated:April 17, 2025, 13:27 ISTरेंटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2024-25 और चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के जीडीपी वृद्धि अनुमान को घटाकर क्रमश: 6.2 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत कर दिया है. एजेंसी ने ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर चिंता जताई है.हाइलाइट्सफिच ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटाकर 6.4% की.ट्रेड वॉर से निवेश की संभावनाओं को नुकसान की आशंका है.अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.नई दिल्ली. फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेल उत्पाद (GDP) के वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है. रेंटिंग एजेंसी फिच ने ग्लोबल इकोनॉमिक सेनेरियो के अपने विशेष तिमाही ‘अपडेट’ में कहा, ‘‘ अमेरिकी व्यापार नीति के बारे में पूरे विश्वास के साथ कुछ भी कहना मुश्किल है. व्यापक स्तर पर नीति अनिश्चितता, व्यापार निवेश की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा रही हैं. शेयर की कीमतों में गिरावट से घरेलू संपत्ति कम हो रही है और अमेरिकी निर्यातकों को जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.’’
फिच ने मार्च के अपने जीईओ में 2025 के विश्व वृद्धि अनुमानों में 0.4 प्रतिशत की कटौती की. चीन और अमेरिका के वृद्धि अनुमान को 0.5 प्रतिशत घटाया. रेंटिंग एजेंसी ने भारत के संदर्भ में वित्त वर्ष 2024-25 और चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को घटाकर क्रमश: 6.2 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत कर दिया है. वित्त वर्ष 2026-27 के लिए वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत पर बरकरार रखी है.
अन्य देशों के लिए क्या है अनुमान
फिच के अनुमानों के अनुसार, अमेरिका की जीडीपी वृद्धि दर 2025 तक 1.2 प्रतिशत पर सकारात्मक रहने की उम्मीद है. चीन की वृद्धि दर इस वर्ष और अगले वर्ष चार प्रतिशत से नीचे रहने का अनुमान है, जबकि यूरोक्षेत्र में वृद्धि एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रहेगी.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि, चीन को छोड़कर उन्होंने बाकी देशों को राहत देते हुए टैरिफ पर 90 दिनों तक के लिए रोक लगा दी है. लेकिन, चीन के जवाबी टैरिफ के जबाव में ट्रंप लगातार टैरिफ में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इससे दोनों देशों के बीच ट्रे़ड वॉर का खतरा गहराता जा रहा है. टैरिफ को लेकर चीन ने अमेरिका पर मनमानी का आरोप लगाया है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 17, 2025, 13:27 ISThomebusinessटैरिफ से व्यापार युद्ध का खतरा बढ़ा, भारत भी आएगा इसकी जद में- फिच
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News