भारत में इन लोगों के लिए वरदान बनेगी ट्रंप की जीत! एक्सपर्ट्स ने बताई इसके पीछे की वजह

Must Read

नई दिल्ली. डॉनल्ड एक बार फिर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के रिश्ते हमेशा से मधुर रहे हैं. इसलिए भारत में भी उनकी जीत के लिए प्रार्थना की जा रही थी. लेकिन ट्रंप की जीत से भारत को फायदा कैसे होगा. ट्रंप भले ही प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करें लेकिन वह भारत को ‘टैरिफ किंग’ का तमगा दे चुके हैं. इसके बावजूद एनालिस्ट्स का मानना है कि भारत के कई उद्योगों को ट्रंप की जीत का फायदा मिलने वाला है.

भले ही यह लाभ सीधे-सीधे अमेरिका की ओर से बिजनेसों को न दिया जाए लेकिन ट्रंप की एक नीति अप्रत्यक्ष रूप से भारत को फायदा पहुंचा सकती है. यह नीति है ट्रंप का चीन के विरुद्ध होना. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में चीन के लिए कई परेशानियां खड़ी कर दी थीं.

लगाए कई टैरिफट्रंप ने चीन से आने वाले सोलर पैनल, वॉशिंग मशीन, स्टील और एल्युमीनियम समेत कई उत्पादों पर टैरिफ्स लगाए थे. इससे अमेरिका में उनका इंपोर्ट मुश्किल हो गया था. वहां कंपनियां इन उत्पादों की मांग की आपूर्ति के लिए दूसरे विकल्पों की ओर देखने लगी थीं. इन विकल्पों में भारत भी शामिल था. ऐसा माना जा रहा है कि चीन के प्रति ट्रंप का रवैया इस बार भी कोई खास बदलने वाला नहीं है. इसका मतलब है कि वहां माल की आपूर्ति के लिए कंपनियों को दूसरे देशों ठिकाने तलाशने होंगे. भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और यूएस के साथ इसके संबंध देश को चीन का विकल्प बनने के लिए प्रबल दावेदार बनाते हैं.

किन्हें होगा फायदाट्रंप के आने का सबसे ज्यादा फायदा उन उद्योगों को होने वाला है जो एक्सपोर्ट से जुड़े हैं. चाहें वह मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हों जिनका माल बाहर जा रहे है या उस माल को बाहर भेजने वाली कोई थर्ड पार्टी. जानकारों के अनुसार, ऑटोमोबाइल, मशीनरी, टेक्सटाइल और कैमिकल कुछ ऐसे सेक्टर्स में निर्यातकों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि ट्रंप की नीतियां अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए भी प्रोत्साहित कर सकती हैं और आने वाले समय में हमें यूएस व भारतीय कंपनियों के बीच और जॉइंट वेंचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Tags: Business news, Donald TrumpFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 16:15 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -