Last Updated:March 02, 2025, 18:27 ISTउत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं: लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, अयोध्या और नोएडा. ये एयरपोर्ट राज्य की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं.देश के इस राज्य के पास हैं 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं.लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, अयोध्या और नोएडा में एयरपोर्ट हैं.एयरपोर्ट से राज्य की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास बढ़ा.which State has Five International Airports : हाल के वर्षों में भारत के एविएशन सेक्टर में खास ग्रोथ देखने को मिली है. पूरे देश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई नए हवाई अड्डे भी शुरू किए गए हैं. देश का एक ऐसा राज्य है, जिसके पास सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं. क्या आप उस राज्य का नाम जानते हैं? हम बता रहे हैं आपको… सभी भारतीय राज्यों में, उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जिसके पास पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. उत्तर प्रदेश के जेवर में हाल ही में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) खुला है. इसके साथ ही राज्य में पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो गए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश, इतिहास और संस्कृति से भरपूर राज्य है, जो पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, जहां दुनियाभर के लोग आते हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से ना केवल राज्य की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, बल्कि इससे आर्थिक विकास को भी गति मिली है. आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में कहां-कहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाए गए हैं? उनके नाम क्या हैं? साथ ही ये भी जानिये कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए इन्हीं जगहों को क्यों चुना गया.
UP के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (List of International Airports in Uttar Pradesh)1. लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, इसे साल 2012 से पहले लॉन्च किया गया था. ये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक प्रमुख केंद्र है.2. जहां अभी महाकुंभ चल रहा है. वाराणसी में भी एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. इसका नाम है लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा. इसका उद्घाटन भी साल 2012 से पहले किया गया था. वाराणसी एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है.
3. कुशीनगर में भी एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा. इसे साल 2021 में शुरू किया गया था. ये बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देता है और यहां दुनियाभर से लोग आते हैं.4. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या में है. इसे साल 2023 में शुरू किया गया था. राम जन्म भूमि को एक पवित्र शहर के रूप में देखते हैं.5. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NIA) को हाल ही में जेवर में शुरू किया गया है. ये देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 02, 2025, 18:27 ISThomebusinessभारत के इस राज्य में हैं 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, 90% लोग नहीं जानते जवाब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News