अर्थव्यवस्था में कब दिखेगी ग्रोथ, कैसे दूर होगी सुस्ती, एक्सपर्ट ने बताया

0
12
अर्थव्यवस्था में कब दिखेगी ग्रोथ, कैसे दूर होगी सुस्ती, एक्सपर्ट ने बताया

Last Updated:January 23, 2025, 08:38 ISTDavos WEF 2025: पिछले 6 महीनों से भारत की इकोनॉमी में सुस्ती देखने को मिल रही है. इससे निपटने के लिए ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने बजट में कुछ मुद्दों पर अहम सुझाव दिए हैं.फाइल फोटोDavos WEF 2025: दावोस में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक सम्मेलन में टॉप मोस्ट इकोनॉमिस्ट, बिजनेसमैन और लीडर्स वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए अहम सुझाव दे रहे हैं. इसी कड़ी में ऑडिट फर्म ईवाई इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग पार्टनर राजीव मेमानी ने कहा कि भारत सरकार को हाई कैपिटल एक्सपेंडिचर, डीरेग्युलेशन और ट्रेड में आसानी के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लिए कम पर्सनल इनकम टैक्स से आर्थिक विकास को गति मिलेगी.

दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 में मनीकंट्रोल से विशेष रूप से बात करते हुए मेमानी ने कहा, “अगर हम कैपेक्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं, खपत बढ़ाने पर ध्यान देते हैं, तो चीजें आसान होंगी. अगर यह गति के साथ किया जा सकता है, तो मुझे लगता है कि यह यह वास्तव में अर्थव्यवस्था में हमारी मदद करेगा. ”

इन कारणों से इकोनॉमी में दिखा स्लोडाउन

मेमानी के अनुसार, मौजूदा इकोनॉमिक स्लोडाउन, चुनाव और उद्योगों में मौसमी कारणों से देखने को मिला. इसके अलावा, जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण कई ग्लोबल कमोडिटी प्राइस पर असर पड़ा, जिसका भारत की जीडीपी वृद्धि पर भी प्रभाव देखने को मिला.

देश की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि पिछले कुछ तिमाहियों से धीमी हो रही है और अब पूरे वर्ष की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. आगामी केंद्रीय बजट में कुछ पूंजीगत व्यय उपायों की उम्मीद है जिससे विकास को गति देने के लिए निवेश चक्र को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

मेमानी ने कहा, “पिछले छह महीनों में खपत के मोर्चे पर हमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर सरकार विशेष रूप से शहरी निम्न-आय, मध्यम-आय वर्ग और ग्रामीण पक्ष को बजट में कोई राहत मिलती है तो यह बहुत अच्छा होगा.” सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे क्योंकि वह राजकोषीय घाटा कम रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 08:38 ISThomebusinessअर्थव्यवस्था में कब दिखेगी ग्रोथ, कैसे दूर होगी सुस्ती, एक्सपर्ट ने बताया

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here