भारत से ज्‍यादा है इन देशों में भारतीय रुपये की कीमत, देखें List

0
28
भारत से ज्‍यादा है इन देशों में भारतीय रुपये की कीमत, देखें List

Last Updated:March 06, 2025, 16:47 ISTदु‍न‍िया के कई देशों में भारतीय मुद्रा की कीमत बहुत ज्‍यादा है. इसमें जापान और साउथ कोर‍िया जैसे देश भी शाम‍िल हैं. आइये उन देशों की ल‍िस्‍ट देखते हैं, जहां एक रुपये की कीमत कहीं ज्‍यादा है. इस देशों में भारतीय रुपये की कीमत बेहद ज्‍यादा है. हाइलाइट्सईरान में 1 रुपया 481 ईरानी रियाल के बराबर है.वियतनाम में 1 रुपया 303.62 वियतनामी डोंग के बराबर है.जापान में 1 रुपया 1.90 जापानी येन के बराबर है.List of countries where Indian rupee is higher: जब भी आप क‍िसी दूसरे देश में घूमने के ल‍िए जाते हैं, वहां की चीजें आपको सस्‍ती लगेंगी या महंगी, ये बात इस पर न‍िर्भर करती करती है क‍ि वहां भारतीय मुद्रा की क्‍या कीमत है. यानी उस देश में भातीय मुद्रा का क्‍या मल्‍य है. ट्रैवल करने वाले लोग इस बात को बखूबी समझते हैं, इसल‍िए वो ऐसे देशों की एक सूची बनाकर रखते हैं, जहां भारतीय मुद्रा की वैल्‍यू ज्‍यादा है. ताक‍ि वो कम कीमत में ट्रैवलिंग का आनंद ज्‍याद से ज्‍यादा ले सकें.

वैसे ये बात भी है क‍ि आपने हमेशा रुपये को डॉलर से मुकाबला करते हुए देखा है और हर द‍िन आप ये देखते हैं क‍ि डॉलर के मुकाबले रुपया कतना कमजोर या मजबूत हो गया है. इससे आपके मन में रुपये को लेकर ये छव‍ि बनी होगी क‍ि शायद रुपया बहुत कमजोर मुद्रा है. लेक‍िन ऐसा नहीं है. दुन‍िया के बहुत से देशों में रुपये का मुल्‍य बहुत ज्‍यादा है. हम सभी देशों की तो नहीं, लेक‍िन उन 10 देशों की ल‍िस्‍ट दे रहे हैं, जहां आप अगर जेब में 10000 रुपये रख ले जाएं तो वहां जाकर खूब सारी शॉप‍िंग और घूमना फ‍िरना कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस गांव को कहते हैं भारत की Content राजधानी, रहते हैं YouTube के 1,000 क्रिएटर्स; नाम है…

इन देशों में है रुपये की कीमत बहुत ज्‍यादा

1. ईरान : इस मामले में ईरान पहले स्‍थान पर है. यहां की आधिकारिक मुद्रा ईरानी रियाल (रियाल-ए-ईरान) है. एक साल पहले, 1 रुपया 507 ईरानी रियाल के बराबर था, लेकिन 4 मार्च, 2025 तक यह 481 रियाल हो गया है. इसका मतलब है कि 10,000 रुपये लेकर कोई भारतीय यात्री कई दिनों तक ईरान में शानदार छुट्ट‍ियां मना सकता है.

2. वियतनाम: व‍ियतनाम की मुद्रा का नाम वियतनामी डोंग है. यहां भारत का 1 रुपया 303.62 वियतनामी डोंग के बराबर है.

3. लाओस: लाओस में लाओटियन किप मुद्रा चलती है. यहां 1 रुपया 265.47 लाओटियन किप के बराबर है.

4. इंडोनेशिया: यहां इंडोनेशियाई रुपिया चलती है. यहां भारत का 1 रुपया 193.92 इंडोनेशियाई रुपिया के बराबर है.

यह भी पढ़ें: तक‍िए के पास मोबाइल फोन रखकर सोने से क्‍या हो सकती है मौत? जानें क्‍या है सच्‍चाई

5. परागुआ : इस देश में भी भारतीय मुद्रा की कीमत कहीं ज्‍यादा है. यहां 1 रुपये की कीमत 90.31 परागुआयन गुआरानी है.

6. कंबोडिया : कंबोड‍िया में कम्बोडियन रील चलती है. यहां 1 रुपये का मूल्‍य 49.21 कम्बोडियन रील है.

7. दक्षिण कोरिया: साउथ कोरिया में भी भारतीय मुद्रा की कीमत ज्‍यादा है. 1 रुपया, 16.58 दक्षिण कोरियाई जीता के बराबर है.

8. हंगरी : इस देश में हंगेरियन फोरिंट करेंसी चलती है. 1 रुपये की कीमत यहां 4.30 हंगेरियन फोरिंट है.

9. श्रीलंका: हमारे पडोसी मुल्‍क श्रीलंका में भी रुपये का मूल्‍य ज्‍यादा है. वहां 1 रुपये की कीमत 3.63 श्रीलंकाई रुपया है.

10. जापान : इस देश की मुद्रा येन है. यहां 1 रुपये का मूल्‍य 1.90 जापानी येन है.

इन देशों के अलावा नेपाल में 1 रुपये की कीमत 1.60 नेपाली रुपया है और पाक‍िस्‍तान में भी रुपये की कीमत ज्‍यादा है. मुद्रा का मूल्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा, व्यापार और निवेश को प्रभावित करता है. इसल‍िए भारतीय मुद्रा की वैल्‍यू क‍ितनी है, ये जानना आपके ल‍िए महत्‍वपूर्ण है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 06, 2025, 16:43 ISThomebusinessभारत से ज्‍यादा है इन देशों में भारतीय रुपये की कीमत, देखें List

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here