Last Updated:July 06, 2025, 15:38 ISTराजीव मेमानी ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए हर साल 10% GDP ग्रोथ दर चाहिए. भारत-अमेरिका व्यापार समझौता इसमें अहम भूमिका निभा सकता है. RBI ने 6.5% वृद्धि का अनुमान दिया है.हाइलाइट्सभारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए 10% GDP ग्रोथ दर चाहिए.भारत-अमेरिका व्यापार समझौता इसमें अहम भूमिका निभा सकता है.RBI ने चालू वित्त वर्ष में 6.5% GDP वृद्धि का अनुमान दिया है.नई दिल्ली. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष राजीव मेमानी ने कहा है कि अगर भारत को 2047 तक ‘विकसित राष्ट्र’ बनना है तो देश को मौजूदा मूल्य (current prices) पर हर साल औसतन 10 प्रतिशत की GDP ग्रोथ दर हासिल करनी होगी. उन्होंने यह बात समाचार एजेंसी भाषा से खास बातचीत में कही. मेमानी ने बताया कि मौजूदा मूल्य पर जीडीपी यानी GDP at current prices का मतलब है कि किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य मौजूदा मार्केट रेट पर गिना जाता है, उसमें मुद्रास्फीति (inflation) का कोई समायोजन (adjustment) नहीं होता.
उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता (FTA) अहम भूमिका निभा सकता है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप मिलने की उम्मीद है. मेमानी के मुताबिक, इस समझौते से अनिश्चितता दूर होगी, और भारतीय कंपनियों, खासकर लेबर-इंटेंसिव सेक्टर्स को अमेरिकी बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी.
2025-26 के लिए ग्रोथ अनुमान क्या है?
सीआईआई का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.4% से 6.7% की दर से बढ़ सकती है. हालांकि भूराजनीतिक जोखिम इस अनुमान को प्रभावित कर सकते हैं. फिर भी, मेमानी ने भारत की आंतरिक स्थिति को मजबूत और स्थिर बताया.
RBI का क्या कहना है?
भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में 6.5% जीडीपी वृद्धि का अनुमान दोहराया है और कहा है कि भारत की आर्थिक स्थिति आज के ग्लोबल अनिश्चित माहौल में स्थिरता और अवसर की मिसाल है. मेमानी ने यह भी कहा कि देश की कॉरपोरेट बैलेंस शीट मजबूत है, बैंकिंग सिस्टम स्थिर है और पूंजी बाजार में भरोसा बना हुआ है. इन मजबूत बुनियादी ढांचों के साथ भारत वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- गडकरी ने कह दी हर हिन्दुस्तानी के दिल की बात! हालात को बताया बेहद खतरनाक, लेकिन है एक उम्मीद की किरण
कितनी संभव 10 फीसदी की ग्रोथ रेट?
10 फीसदी की ग्रोथ रेट मौजूदा मूल्य पर हासिल करना भारत के लिए एक महत्वाकांक्षी लेकिन कठिन लक्ष्य है. देश की बड़ी आबादी, मजबूत खपत, तकनीकी प्रगति और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ता निवेश इस दिशा में मदद कर सकते हैं, लेकिन वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, जलवायु परिवर्तन, आय असमानता और रोजगार की चुनौती जैसे कारक इस राह में बड़ी रुकावट बन सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय, निवेश फ्रेंडली माहौल और शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट पर फोकस जरूरी होगा.
(भाषा के इनपुट के साथ)Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessमिल गया 2047 तक विकसित होने का रास्ता! लेकिन बहुत मुश्किल उस पर चल पाना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News