चीन की इस चाल से हुआ साफ, भारत की तरक्की से बुरी तरह जल-भुन गया ड्रैगन, कर दी नीच हरकत

Must Read

Last Updated:July 03, 2025, 13:31 ISTचीन भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने से रोकने के लिए चालें चल रहा है. Foxconn ने भारत से चीनी इंजीनियर्स को वापस बुलाया, जिससे आईफोन प्रोडक्शन प्रभावित हुआ. चीन की इस हरकत का मकसद भारत को कमजोर सप्लाई चेन…और पढ़ेंहाइलाइट्सचीन ने भारत में काम कर रहे चीनी इंजीनियर्स को वापस बुलाया.Foxconn के कदम से iPhone प्रोडक्शन प्रभावित हुआ.चीन भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने से रोक रहा है.चीन नहीं चाहता कि भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बने. भारत के इस अभियान को रोकने के नजरिए से चीन तरह-तरह की चालें चल रहा है. पहले इसने रेयर अर्थ एलीमेंट्स की सप्लाई बंद कर दी. कई देशों की सप्लाई शुरू कर दी, मगर भारत की फाइल आगे नहीं बढ़ाई. इसी तरह अब कच्‍चे माल और उपकरणों की आपूर्ति कम कर दी है, ताकि भारत में सामान बनाने वाली कंपनियां समय पर आगे डिलिवरी न कर पाएं. ची ने कई जरूरी मशीनरी और उपकरणों की डिलीवरी को लटका दिया. अब खबर है कि चीन ने आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) से भारत में काम कर रहे सैकड़ों चीनी इंजीनियर्स और टेक्नीशियनों को वापस चीन बुला लिया है.

CNN-OXBIG NEWS NETWORK की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप इंटेलिजेंस सोर्सेस ने बताया है कि चीन की यह रणनीति हाल ही में सामने आई, जब iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn ने भारत में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों और टेक्नीशियनों को वापस चीन बुला लिया. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम Foxconn ने अचानक उठाया, जिससे आईफोन प्रोडक्शन पर असर पड़ा है.

इस हरकत का मकसद क्या?

इंटेलिजेंस सोर्सेस का कहना है कि इस तरह की हरकतों के पीछे मकसद यह है कि दुनिया की नजर में भारत को एक भरोसेमंद सप्लाई चेन पार्टनर के तौर पर कमजोर दिखाया जाए. जब से भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे हाई-टेक सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए PLI स्कीम और Make in India जैसे प्रोग्राम चल रहे हैं, तब से चीन के ये ‘नॉन-काइनेटिक’ यानी बिना युद्ध के किए गए दखल शुरू हुए हैं. खास बात यह भी है कि जब ये घटनाएं हुईं, उस समय चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लगभग दो हफ्ते तक पब्लिक से गायब थे.

सोर्सेस का मानना है कि चीन का मकसद मल्टीनेशनल कंपनियों को एक सिग्नल देना है कि अगर वो भारत में अपने ऑपरेशन्स को बढ़ाएंगी, तो उन्हें भविष्य में चीन से बदले की कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है. यही वजह है कि Foxconn की इंडिया यूनिट से 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर्स को एक साथ हटाया गया और साथ ही चीन ने कुछ जरूरी मशीनों के एक्सपोर्ट अप्रूवल में देरी भी की है. इसके अलावा, मैगनेट जैसे जरूरी कंपोनेंट्स के एक्सपोर्ट पर भी चीन ने कुछ सीमाएं लगा दी हैं.

आर्थिक सुरक्षा और रणनीतिक स्वतंत्रता पर बड़ा असर

ये घटनाएं किसी एक कंपनी या मौके तक सीमित नहीं हैं. यह भारत की आर्थिक सुरक्षा और रणनीतिक स्वतंत्रता पर बड़ा असर डालने वाला मामला है. चीन इन डिस्टर्बेंस को उस समय अंजाम दे रहा है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन iPhones पर टैरिफ लगाया था, जो अमेरिका में नहीं बनते. इस फैसले के बाद Apple पर भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने का दबाव आया था. अब अगर प्रोडक्शन में देरी होती है तो Apple को या तो ज्यादा खर्च उठाना पड़ेगा या फिर भारत को एक्सपोर्ट हब बनाने के फैसले पर दोबारा सोचना पड़ेगा.

Foxconn जैसे बड़े फैक्ट्री में हुई ऐसी रुकावटों का असर सिर्फ 300 इंजीनियर्स तक सीमित नहीं रहता. इससे भारत में काम करने वाले हजारों वर्कर्स और सप्लाई चेन से जुड़े छोटे-बड़े उद्योगों की कमाई पर भी असर पड़ता है. इंटेलिजेंस एजेंसियों का कहना है कि चीन की यह सोची-समझी चाल भारत के मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर के लिए खतरे की घंटी है.Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessभारत की तरक्की से बुरी तरह जल-भुन गया ड्रैगन, औकात पर उतरा, कर दी नीच हरकत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -