Last Updated:April 01, 2025, 16:38 ISTअमेरिकी टैरिफ के डर से चीन भारत से अधिक उत्पाद आयात करने की योजना बना रहा है. राजदूत शू फेइहोंग ने इसे व्यापारिक सहयोग के लिए फायदेमंद बताया. विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम भारत के फार्मा, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स …और पढ़ेंचीन के उच्च अधिकारी ने भारत और चीन के साथ मिलकर काम करने की सिफारिश की है. हाइलाइट्सचीन भारत से अधिक उत्पाद आयात करेगा.अमेरिकी टैरिफ के डर से चीन ने यह कदम उठाया.भारतीय कंपनियों को चीन में नए अवसर मिलेंगे.नई दिल्ली. चीन और भारत के बीच 75 साल के कूटनीतिक संबंधों के मौके पर चीन ने संकेत दिया है कि वह भारतीय उत्पादों के आयात को बढ़ाने की योजना बना रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अमेरिका द्वारा लगाए जा सकने वाले नए टैरिफ (शुल्क) के डर से लिया जा रहा है. चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने चीनी अखबार में लिखे एक आर्टिकल में भारत की जमकर तारीफ की है और यह भी कहा है कि वह भारत से और सामान आयात करने को तैयार हैं.
चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा है कि भारत और चीन दोनों ही आधुनिक विकास के एक अहम दौर से गुजर रहे हैं, और व्यापारिक सहयोग इन दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा, “हम भारत से अधिक उत्पाद आयात करने के लिए तैयार हैं, खासकर वे जो चीनी बाजार के अनुकूल हैं.” अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव लंबे समय से बना हुआ है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के टैरिफ के बाद चीन को अपने आयात विकल्पों में विविधता लानी होगी. ऐसे में भारत एक अहम सप्लायर के रूप में उभर सकता है.
भारतीय कंपनियों को अवसरचीन ने भारतीय कंपनियों को आमंत्रित किया है कि वे हिमालय के उस पार व्यापार के नए अवसर तलाशें. राजदूत शू ने कहा कि चीन में भारत के लिए एक बड़ा बाजार मौजूद है और वे भारतीय कंपनियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत चीनी कंपनियों के लिए भी एक पारदर्शी और अनुकूल कारोबारी माहौल तैयार करेगा, ताकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत हो सकें.
अमेरिकी टैरिफ का असरअगर अमेरिका चीन पर नए व्यापार शुल्क लगाता है, तो इससे चीन के निर्यात पर असर पड़ेगा और उसे नए साझेदारों की तलाश करनी पड़ेगी. भारत इस स्थिति का फायदा उठाकर अपनी निर्यात क्षमताओं को बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन का भारतीय उत्पादों की ओर रुख करना भारत के लिए आर्थिक रूप से एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है, खासकर फार्मा, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स और एग्रीकल्चर सेक्टर में.
नए व्यापारिक समझौतों की उम्मीदभारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए नई नीतियों और समझौतों पर चर्चा चल रही है. हाल ही में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बैठक हुई, जहां व्यापारिक सहयोग को लेकर सकारात्मक संकेत मिले. अगर भारत इस मौके का सही उपयोग करता है, तो यह भारतीय निर्यातकों के लिए एक नया और बड़ा बाजार खोल सकता है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 16:38 ISThomebusinessयूएस का डर खत्म? चीन-भारत मिलकर शुरू करेंगे घेराबंदी, मिल गया टैरिफ का इलाज!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News