भारत पर सबको भरोसा, दिग्गज विदेशी बैंक ने भी लगाई देश की तरक्की पर मुहर

0
8
भारत पर सबको भरोसा, दिग्गज विदेशी बैंक ने भी लगाई देश की तरक्की पर मुहर

Last Updated:February 27, 2025, 16:07 ISTIndias GDP Growth: डॉयचे बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था का बुरा दौर समाप्त हो गया है. सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही, जबकि दिसंबर तिमाही में 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.मुंबई. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आर्थिक वृद्धि के लिहाज से ऐसा लगता है कि बुरा दौर समाप्त हो गया है. जर्मनी की ब्रोकरेज कंपनी की एक रिपोर्ट में यह आकलन किया गया है. डॉयचे बैंक की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई. इसके कारण अर्थव्यवस्था की मजबूती को लेकर चिंताएं थीं. हालांकि, दिसंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. बैंक के विश्लेषकों ने कहा, ‘‘जहां तक ​​भारत की वृद्धि का सवाल है, हमें लगता है कि सबसे खराब दौर समाप्त हो गया है. हालांकि, आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ भी, सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि वित्त वर्ष 2025-26 में सात प्रतिशत की वृद्धि दर की क्षमता से नीचे रहने का अनुमान है.’’

जीडीपी वृद्धि पर आधिकारिक आंकड़े जारी होने से पहले आई रिपोर्ट में विश्लेषकों ने यह भी कहा कि हमें पूर्वानुमानों को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि पिछले वर्षों के आंकड़ों में भी संशोधन हो सकता है.

65 अहम आंकड़ों का आकलन

ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि 65 प्रमुख आंकड़ें 6.2 प्रतिशत की वृद्धि का संकेत दे रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक वृद्धि को गति देने के मकसद से अप्रैल में मौद्रिक नीति की आगामी समीक्षा में नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. उधर, इंडियन इकोनॉमी को लेकर कमजोर अनुमान के बीच वर्ल्ड बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था में दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और सभी से देश में आकर निवेश करने की अपील की है.

एडवांटेज असम 2.0 व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि वृद्धि दर में मामूली गिरावट के बावजूद विश्व बैंक भारत की आर्थिक संभावनाओं को लेकर आशान्वित है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय भारत की वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं हैं. हम भारत को लेकर बहुत उत्साहित हैं और आगे भी उत्साहित रहेंगे.’’

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 16:07 ISThomebusinessभारत पर सबको भरोसा, दिग्गज विदेशी बैंक ने भी लगाई देश की तरक्की पर मुहर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here