ऐपल को रास आ रहा भारत, iPhone के बाद कई और प्रोडक्ट मेड इन इंडिया, कंपनी ने निकाली बंपर नौकरियां

Must Read

Last Updated:March 21, 2025, 11:30 ISTअभी तक भारत में केवल iPhone बना रही ऐपल अब AirPods, iPads, MacBooks भी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. पता चला है कि कंपनी कई रोल्स के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. कहा जा रहा है कि वह अपने वर्तमान ह…और पढ़ेंImage – AIहाइलाइट्सऐपल भारत में AirPods, iPads, MacBooks बनाएगी.कंपनी ने कई नई नौकरियों के लिए भर्ती शुरू की.ऐपल भारत में सप्लाई चेन इकोसिस्टम बना रही है.Apple India manufacturing : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक ऐपल को भारत में आनंद आ रहा है. उसने भारत में अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. अब कंपनी ने अपने एयरपॉड्स (AirPods), आईपैड्स (iPads) और मैकबुक (MacBooks) जैसे प्रोडक्ट्स का भारत में उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है. इसके साथ ही, ऐपल भारत में अपनी सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर एक मजबूत इकोसिस्टम बना रही है. कुल मिलाकर ऐपल भारत को चीन का एक मजूबत विकल्प के तौर पर देख रही है. भारत में सरकार का सहयोग और कंपनी का अभी तक अनुभव काफी सुखद रहा है. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और टैरिफ (आयात शुल्क) को लेकर चिंताओं के बावजूद ऐपल ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए नौकरियों की भर्ती तेज कर दी है.

वेबसाइट पर डाले विज्ञापनऐपल अब iPhone से आगे बढ़कर AirPods, iPads और MacBooks जैसे उत्पादों का भारत में उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली में कई नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किए हैं. ये नौकरियां ऐपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स जैसे फॉक्सकॉन (Foxconn), टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) और अन्य सप्लाई चेन कंपनियों के साथ मिलकर काम करने के लिए हैं.

मनीकंट्रोल में प्रकाशित दानिश खान की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऐपल के 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं. सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि कंपनी अपने सप्लाई चेन और सपोर्ट रोल्स को दोगुना करने की योजना बना रही है. यह कदम ऐपल के भारत में रिटेल विस्तार के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है.

ऐपल भारत में iPhone, MacBooks, iPads और AirPods में इस्तेमाल होने वाले कॉम्पोनेंट्स के लिए एक इकोसिस्टम बना रही है. कंपनी ने 40 से अधिक भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिनमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ (Dixon Technologies), अम्बर इंटरप्राइजेज (Amber Enterprises), एचसीएल टेक (HCLTech) और विप्रो इंटरप्राइजेज (Wipro Enterprises) शामिल हैं.

किन पदों के लिए निकाली भर्तीऐपल ने भारत में ग्लोबल सप्लाई मैनेजर, रॉ मटेरियल सप्लाई चेन, मैकेनिकल एन्क्लोजर सप्लाई चेन, बैटरी मैन्युफैक्चरिंग डिज़ाइन, और मॉड्यूल्स न्यू प्रोडक्ट्स मैनेजर जैसे पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं. इन पदों पर काम करने वाले कर्मचारी ऐपल के इंडस्ट्रियल डिज़ाइन, प्रोडक्ट डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग डिज़ाइन टीम्स के साथ मिलकर काम करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, Tata Electronics और Foxconn नए सप्लाई चेन पार्टनर्स जैसे Aequs, Motherson Group और Bharat Forge के साथ मिलकर अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं. ऐपल जल्द ही और भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकती है.

ऐपल का यह कदम उसकी योजना के अनुरूप है, जिसमें वह हैदराबाद में Foxconn प्लांट में AirPods का स्थानीय उत्पादन शुरू करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, उत्पादन अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, Jabil पुणे में AirPods के वायरलेस चार्जिंग केस के कॉम्पोनेंट्स का उत्पादन कर रहा है.

फॉक्सकॉन बढ़ा रहा तेजी से कदमऐपल का मुख्य सप्लायर फॉक्सकॉन भारत में iPhone सप्लाई चेन को तेजी से बढ़ा रहा है. JP Morgan की एक रिपोर्ट के अनुसार, Foxconn की भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 2024 में 11% से बढ़कर 2027 तक 21% हो जाएगी. यह ऐपल के निर्यात प्लान को सपोर्ट करेगा.

Nomura की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में मेड इन इंडिया iPhones में से 65% का निर्यात किया गया. अगले पांच सालों में यह आंकड़ा 84% तक पहुंचने की उम्मीद है. 2024 में ऐपल ने 26.4 मिलियन iPhone का उत्पादन किया, जिनकी कीमत 9.37 बिलियन (लगभग 78,000 करोड़ रुपये) थी. 2025 में यह उत्पादन बढ़कर 31.5 मिलियन यूनिट 9.37 बिलियन थी. 2025 में यह उत्पादन बढ़कर 31.5 मिलियन यूनिट (लगभग 99,000 करोड़ रुपये) और 2026 में 40.68 मिलियन यूनिट (लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 11:30 ISThomebusinessiPhone के बाद कई और प्रोडक्ट मेड इन इंडिया, कंपनी ने निकाली बंपर नौकरियां

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -